Logo
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल बुरी तरह फेल हो गया है। दावा किया जा रहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, लेकिन बीजेपी कुर्सी बचाने में कामयाब रही। इसका क्या कारण हो सकता है।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान डाले गए। हरियाणा के सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुए, जिसकी गिनती आज जारी है। एग्जिट पोल में जो दावा किया गया था, रिजल्ट उससे काफी उल्टा आया है। एज्गिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही थी, लेकिन सरकार बीजेपी की बन गई है। इस चुनाव में बीजेपी की 50 सीटें आ सकती है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 35 सीटों पर आगे दिख रही है। चलिए जानते हैं आखिर मतगणना के दिन एग्जिल पोल फेल क्यों हो जाते हैं। 

आखिर क्यों फेल होता है एग्जिट पोल?

चुनाव के दिन एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों के पास एग्जिट पोल बनाने के लिए काफी कम समय होता है। इसके अलावा हर क्षेत्र के बारे में अलग-अलग समुदाय की आबादी की जानकारी भी नहीं होती है, ऐसे में एजेंसियां जो आंकड़े जुटाती है, उसमें सिर्फ कुछ ही लोगों के रिव्यू होते हैं, और बाकी औसत के आधार पर आंकड़े निकाले जाते हैं, जिसके कारण नतीजे गलत साबित हो जाते हैं। इसके अलावा ये एजेंसियां एक प्रतिशत वाले फार्मूले का पालन नहीं करती है। एक प्रतिशत फार्मूला का अर्थ है किसी एक सीट पर कुल मतदाता के एक फीसदी मतदाता से राय लेना है। इसमें लिंग और जाति का विशेष ध्यान रखना होता है, इस कारण से भी नतीजे गलत साबित होते हैं।

5 ऐसे चुनाव जिसमें एग्जिट पोल हुए थे फेल

भारत में 1980 के दशक में एग्जिट पोल दिखाने का प्रचलन शुरू हुआ था। उस वक्त एग्जिट पोल अखबारों में छपा करते थे। भारत में इस समय 10 बड़ी एजेंसियां हैं, जो एग्जिट पोल तैयार करती है। एग्जिट पोल तो पहले भी गलत होते थे, लेकिन हाल के वर्षों में एग्जिट पोल का अनुमान कुछ ज्यादा ही गलत आने लगा है। इसकी शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से हुआ था। इस चुनाव में एग्जिट पोल ने दावा किया था कि आरजेडी एकतरफा सरकार बना लेगी, लेकिन जब चुनाव के नतीजे आए तो बीजेपी और जदयू को बहुमत मिल गई।

लोकसभा चुनाव में भी गलत हुआ था साबित एग्जिट पोल

इसके बाद 2021 में पश्चिम बंगाल चुनाव में भी बीजेपी के सरकार बनाने का दावा किया जा रहा था, लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने सरकार बना ली। 2022 में हुए उत्तर प्रदेश के चुनाव में एग्जिट पोल बुरी तरह फेल साबित हुआ, जिसमें बीजेपी की सरकार बनी। इसके बाद 2022 में ही हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की सरकार बनने की बात कही गई, लेकिन कांग्रेस सरकार में आ गई। इसके अलावा हाल में हुए लोकसभा चुनाव में भी एग्जिल पोल फेल हुआ था। इस एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा था कि बीजेपी 300 के पार सीटें लाएगी और कांग्रेस के पास 50 के आसपास सीटें आएंगी, लेकिन बीजेपी सिर्फ 240 सीटें ही ला सकी।

ये भी पढ़ें:- हरियाणा में कितने कामयाब हुए राहुल: 8 सीटों से निकाली थी यात्रा...20 सीटों को रैली में साधा, जानें उन सीटों पर कांग्रेस का हाल

5379487