Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं में उथल पुथल मची हुई है। नेताओं का एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला भी जारी है। बीजेपी ने बीते दिन अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आने के बाद से कई पार्टी नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। टिकट नहीं मिलने से कई नेता पार्टी से इस्तीफा तक दे रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा में सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी बीजेपी से बगावत कर दी है।

सावित्री जिंदल की बीजेपी से बगावत

सावित्री जिंदल ने बीजेपी से टिकट ने मिलने पर नाराजगी जताई है। सावित्री जिंदल ने समर्थकों के भारी दबाव के बाद चुनाव लड़ने का फैसला लिया था, लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दी। इसके बाद उन्होंने हिसार सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्य नहीं- सावित्री जिंदल

सावित्री जिंदल ने आज गुरूवार को कहा कि मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्य नहीं हूं। मैं दिल्ली से वापस आपको चुनाव न लड़ने के बारे में बोलने के लिए आई थी। मगर, आप लोगों का प्यार और विश्वास देखकर मैं चुनाव लड़ूंगी।

यह भी पढ़ें:- हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी से टिकट कटने पर बगावत पर उतरे नेता, कई विधायकों ने दिया इस्तीफा

बता दें कि सावित्री जिंदल उद्योगपति व कुरूक्षेत्र से बीजेपी के सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। हिसार सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से होगा। गौरतलब है कि टिकट नहीं मिलने से सिर्फ सावित्री जिंदल ही नहीं, बल्कि बीजेपी के तमाम नेताओं में नाराजगी है।