Logo
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण पर धन्यवाद प्रस्ताव व सरकारी संकल्प पेश किया। नगर पालिका संधोधन व औद्योगिक विवाद निस्तारण बिल विधानसभा में पेश किया गया। राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया।

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए परिवार पहचान पत्र से जुड़े सवालों का जवाब दिया। इससे पहले विधानसभा में मुख्यमंत्री ने राममंदिर निर्माण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने सरकारी संकल्प भी पेश किया। विधानसभा में हरियाणा नगर पालिका संशोधन बिल 2024 व औद्योगिक विवाद निस्तारण बिल 2024 पेश किए। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच नौकझोंक भी देखने को मिले।

पीपीपी की गलतियां ठीक करना सतत प्रक्रिया

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में परिवार पहचान पत्र का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में सूचनाएं ठीक करने की प्रक्रिया सतत है तथा गलतियों को लगातार ठीक करने का काम किया जा रहा है। अब तक पीपीपी की 22 कैटेगरी में 83 लाख शिकायतें मिले हैं। जिनमें से 8050000 शिकायतों को ठीक किया जा चुका है। पीपीपी की शिकायतों को अलग अलग स्तर पर कमेटियों का गठन कर अपडेट किया जा रहा है

पूर्वजों की कुर्बानी व तप से मिला यह दिन

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे लाखों पूर्वजों की कुर्बानियों व तप से हमें 22 जनवरी का दिन देखने का सौभाग्य मिला। अध्योध्या में भव्य राम मंदिर बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष रूप से धन्यवाद किया जाना चाहिए। विधानसभा में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया।

जानिए विधानसभा में कब क्या होगा

20 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाला मनोहर सरकार टू का अंतिम बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। पहले दो दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 22 को अनुपूरक अनुमान की तीसरी किश्त पेश की जाएगी। 23 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल वित्त मंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। 24 और 24 फरवरी को तदर्थ समितियां बजट का विस्तृत अध्ययन करेंगी तथा 26 और 27 को बजट अनुमानों पर चर्चा होगी। 28 को तदर्थ समितियां अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी। कांग्रेस के सरकार के खिलाफ लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव को भी स्पीकर स्वीकार कर चुके हैं।

कुलदीप वत्स व नयनपाल में हुई थी तू- तू, मै- मै

पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषणा पर चर्चा के दौरान राज्यसभा सदस्य बने सुभाष बराला के स्वागत कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कुलदीप वत्स व भाजपा के नयनपाल के बीच तू- तू, मै- मै हुई थी। जिसे शांत करने के लिए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला व स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हस्तक्षेप करना पड़ा था।

5379487