Haryana Budget Session 2025: हरियाणा बजट सत्र को लेकर गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय की ओर से तारीख तय कर दी गई है। गवर्नर की ओर से जारी लेटर में बजट सत्र की 7 मार्च तारीख तय की गई है। सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे से प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के भाषण के साथ शुरू होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह बजट 2 लाख करोड़ तक का हो सकता है। पिछले बजट की तुलना में यह बजट 10 हजार करोड़ ज्यादा होगा। प्रदेश में सीएम बनने के बाद नायब सिंह सैनी पहली बार बजट पेश करेंगे। बजट को लेकर  उद्यमियों समेत आम लोगों से भी सुझाव मांगे गए हैं।

बजट के लिए आमजन के मांगे गए ऑनलाइन सुझाव

CM नायब सैनी पहली बार बजट पेश करेंगे। पिछले कार्यकाल के दौरान सीएम सैनी बजट पेश नहीं कर पाए थे। प्रदेश सरकार  की तरफ से बजट को लेकर आम लोगों से उनके ऑनलाइन सुझाव मांगे गए हैं। सरकार आम लोगों के सुझाव भी बजट में पेश करेगी। इसके लिए सरकार की तरफ से आमजन के लिए वित्त विभाग की वेबसाइट को ओपन किया गया है, ताकि लोग वहां पर बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकें। ताकि सबके हित को ध्यान में रखकर बजट का गठन किया जा सके। लोगों से आर्थिक, आधारभूत और सामाजिक क्षेत्र में सुधार के सुझाव मांगे जाएंगे।इसके बाद सीएम सैनी अपने मंत्रियों, सांसद-विधायकों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बैठक करके आगामी बजट प्रस्तावों पर मंथन करेंगे।

Also Read: कारण बताओ नोटिस पर अनिल विज की पहली प्रतिक्रिया, बोले- 'घर जाऊंगा, फिर जवाब लिखूंगा'  

सीएम सैनी ने प्रशासनिक सचिवों को दिए निर्देश

पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 2024-25 के लिए 1 लाख 89 हजार 877 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था। जिसमें कोई नया कर नहीं लगाया गया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि  2025- 2026 का बजट 2 लाख करोड़ तक हो सकता है। सीएम सैनी ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभाग के अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि पिछले साल के बजट की जो राशि नहीं हुई थी, उसका मार्च तक सही इस्तेमाल सुनिश्चित करें। संभावना है कि इस बार बजट में गरीब कल्याण की नई योजनाओं को शामिल किया जाएगा। ऐसे में सरकार का फोकस अंत्योदय उत्थान और गरीब कल्याण की योजनाओं पर बना हुआ है। इसके अलावा  बजट में  किसानों, मजदूरों और गरीबों के साथ कर्मचारियों के कल्याण पर फोकस किया जाएगा। 

Also Read: 28 फरवरी तक बदल जाएंगे ये आपराधिक कानून, 3 नए क्रिमिनल लॉ होंगे लागू, CM सैनी का आदेश