Haryana CM Aawas Yojana: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इन गरीब परिवारों को 100 गज का प्लाॅट दिया जाएगा। यह योजना पहले ही लाई गई थी, लेकिन उन्हें जगह की पोजीशन नहीं मिली थी और न ही रजिस्ट्री मिली थी। बता दें कि यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक योजना बनाई थी, जिसके तहत अब राज्य में कई जगह लाभार्थियों को प्लॉट्स की पोजीशन दी जाएगी।

कांग्रेस के समय शुरू की गई थी योजना

राज्य में ऐसे 20 हजार लाभार्थी हैं, जिन्हें यह सुविधा प्रदान की जाएगी। यह योजना आज से नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार के समय में ही शुरू की गई थी, लेकिन उसे अधूरा छोड़ दिया था क्योंकि उस समय लोगों के पास कोई कागजात नहीं था। वहीं राज्य सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों को प्लॉट्स का कब्जा और रजिस्ट्री दी जाएगी।

कल यानी सोमवार को 7775 लोगों को प्लॉट, रजिस्ट्री के साथ दी जाएगी। बाकी लोगों को भी जल्द इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही अभी भी लोग पोर्टल के माध्यम से इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Also Read: हरियाणा सीएम के OSD ने दिया इस्तीफा, CM नायब सैनी ने किया मंजूर, मनोहर लाल के रहे थे PA

मकानों का किया गया नवीनीकरण

सीएम ने कहा कि पीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 14939 मकान बनाकर दिए और 15356 मकान अभी भी निर्माणाधीन हैं। हमने 552 करोड़ रुपये इस योजना पर खर्च किया है। 2138 पुराने मकानों का नवीनीकरण किया। इसके लिए लोगों तक 60-60 हजार रुपये पहुंचाए गए हैं।