Haryana Budget: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज 3 मार्च सोमवार को बजट पर चर्चा हुई है। इसे लेकर सीएम सैनी ने अपने कैबिनेट के मंत्रियों और पार्टी विधायकों की दो दिवसीय मीटिंग बुलाई है। बैठक में सीएम सैनी ने सभी मंत्रियों से बजट को लेकर उनके सुझाव लिए। मीटिंग में सुझाव को बजट में शामिल करने के लिए चर्चा हुई। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हरियाणा का बजट होली से एक दिन पहले यानी 13 मार्च को पेश हो सकता है। लेकिन इसका फैसला बिजनेस एडवाइजरी (BAC) की बैठक में किया जाएगा।
सीएम सैनी ने मंत्रियों को लिखा लेटर
सीएम नायब सिंह सैनी अपने दूसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री के तौर पर पहला बजट पेश करेंगे। प्रदेश की सरकार ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि इस बार हरियाणा का बजट 1.95 लाख करोड़ हो सकता है। सीएम सैनी वित्त मंत्री भी हैं, ऐसे में उनके निर्देश पर अगले साल का बजट तैयार किया जा रहा है। बजट को लेकर बुलाई गई बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण और डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा भी शामिल होंगे। CM सैनी ने मंत्रियों को लेटर बैठक में बुलाया गया है।
बैठक में कांग्रेस विधायक ने कौन से मुद्दे उठाए ?
कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास भी सीएम की बुलाई बजट पर चर्चा मीटिंग में शामिल हुए। मीटिंग के बाद उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मीटिंग में मेवात (नूंह) को लेकर कई मुद्दे रखे गए। मेवात देश का सबसे पिछड़ा इलाका है, इसलिए इस पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि नूंह में रेलवे लाइन और गुरुग्राम कैनाल को लेकर बात हुई थी, इसका बजट में भी प्रावधान किया गया था, लेकिन आज तक उस पर काम नहीं हुआ। इस बार भी हमने नूंह के मुद्दे उठाए हैं। नूंह में स्वास्थ्य और युवाओं के खेलने के लिए स्टेडियम बनाने की बात रखी है।
Also Read: गुरुग्राम निकाय चुनाव में सियासत गर्म, BJP के ट्रिपल इंजन सरकार पर दीपेंद्र हुड्डा का तंज, मनोहर लाल खट्टर ने दिया करारा जवाब
क्या रहेगा बजट का शेड्यूल ?
सबसे पहले 7 मार्च शुक्रवार को सुबह 11 बजे राज्यपाल के भाषण के साथ बजट सत्र शुरु हो जाएगा। बजट सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक रहेगा। बजट सत्र पर चर्चा करने के लिए 9 सिटिंग रखी गई हैं। 19 दिन के इस शेड्यूल में 10 छुट्टियां रहेंगी। बजट सत्र की अवधि पर आखिरी फैसला बिजनेस एडवाइजरी (BAC) की बैठक में किया जाएगा। 8 और 9 मार्च को छुट्टी रहेगी, इसके बाद 10 से 12 मार्च तक राज्यपाल के भाषण पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद 13 मार्च को CM सैनी 2025-26 का बजट पेश करेंगे। जिसके बाद होली की वजह से 14 से 16 मार्च तक छुट्टी रहेगी। इसके बाद 17 व 18 को बजट अनुमानों पर चर्चा की जाएगी। 22 और 23 मार्च को फिर शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी। 24 मार्च को सीएम सैनी बजट पर हुई चर्चा को लेकर जवाब देंगे। 25 मार्च को आखिरी बार विधान काम होंगे और सत्र समाप्त हो जाएगा।