Haryana Government: हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर आंगवाड़ी कार्यकत्रियों को 19 अगस्त को 1,111 रुपए की शगुन की राशि देने की घोषणा की है। इसे लेकर महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग ने भी निर्देश जारी कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह राशि जिलों के डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग ऑफिसर द्वारा प्रदान की जाएगी।

आंगनबाड़ी सहायिकाओं को मिलेंगी ये सुविधा

हरियाणा के मुख्यमंत्री CM नायब सैनी ने कहा है कि आंगबाड़ी सहायिका का प्रमोशन 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा। इसके अलावा 2022-2023 से उनका भत्ता रुका हुआ था, उसे भी जल्द आंगबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया जाएगा। आंगबाड़ी के जो पद अब तक खाली पड़े हैं उन्हें भी जल्द भरा जाएगा। रिटायरमेंट पर आंगबाड़ी सहायकों को 5 लाख की राशि दी जाएगी। आंगबाड़ी सेंटरों में जरुरत की सभी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

रक्षाबंधन पर फ्री रहेगी बस सेवा

रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को हरियाणा रोडवेज में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी। हरियाणा के अलावा यह सुविधाएं 18-19 अगस्त 2024 को दिल्ली, और चंडीगढ़ में भी लागू की जाएगी। 18 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे से 19 अगस्त 2024 की रात 12 बजे तक रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त में यात्रा करने मौका मिलेगा। महिलाओं के अलावा 15 साल तक के बच्चे भी इस अवसर का लाभ से सकेंगे।

Also Read: 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम, बारिश-तेज हवाओं के बीच खिली खिली धूप बिखेरेंगी रंग

तैयार हो रहे शहीद स्मार को पैसे देने की घोषणा

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए फैसले पर घोषणा करने के बाद CM नायब सैनी ने मसाना में बन रहे शहीद स्मारक के लिए 51 लाख रुपये देने की भी घोषणा की है। चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास संत कबीर कुटीर में CM नायब सैनी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा लगाया। इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने हमारे वीर शहीदों को याद किया। कहा हमारा ध्वज शहीदों के मान-सम्मान का प्रतीक है।