चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम (पार्षद और मेयर) और नगर परिषद चेयरमैन का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने जा रही है। इसलिए चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसी 11 फरवरी तक अपना आवेदन फार्म जमा करवा सकते हैं। कोई कांग्रेसजन नगर परिषद के वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ना चाहता है तो वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव के लिए गठित की गई अपने जिले की समिति से संपर्क कर सकता है ताकि उसके पार्टी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने या ना लड़ने पर विचार किया जा सके। नगर पालिका का कोई भी चुनाव पार्टी चिह्न पर नहीं लड़ा जाएगा क्योंकि यह भाईचारे का चुनाव होता है।

चुनाव के लिए गठित कमेटियों के पास जमा करवाएं आवेदन

चौधरी उदयभान ने बताया कि आवेदक प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित की गई स्थानीय निकाय चुनाव जिला समिति के इंचार्ज अथवा संयोजक को 11 फरवरी को सायं 5 बजे तक अपना-अपना आवेदन पत्र अवश्य जमा करवा दें ताकि आगे की कार्रवाई अविलंब पूरी की जा सके।

यह भी पढ़ें : भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने भी तैयार की अपनी फौज, घोषणा पत्र भी तैयार करेंगे

आज चुनाव आयोग से बैलेट पेपर से मतदान कराने की करेंगे मांग

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने बैठक कर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग उठाने का फैसला लिया है। इसके संबंध में सोमवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग में जाकर गुहार लगाएगा। साथ ही उदयभान ने बताया कि प्रदेश में एससी और ओबीसी को रिजर्वेशन के मुताबिक सीटें नहीं दी जा रही हैं। इस मुद्दे को भी चुनाव आयोग के समक्ष उठाया जाएगा।