Haryana News: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने दिल्ली-रोहतक रोड के 13.2 किलोमीटर लंबे हिस्से को NHAI को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है। ये हिस्सा पीरागढ़ी चौक से टिकरी बॉर्डर तक होगा। इस परियोजना के निर्माण के बाद दिल्ली से हरियाणा आने-जाने वालों को फायदा होगा। साथ ही टिकरी बॉर्डर को नागंलोई मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाले रिंग रोड पर जाम की स्थिति में सुधार आएगा। साथ ही कई इलाकों में लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। 

दिल्ली लोक निर्माण विभाग की तरफ से मिली मंजूरी

बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से ये सैद्धांतिक रूप से समर्थित फैसला लिया गया है। इसके बाद दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी इस परियोजना को मंजूरी दे दी है। जल्द ही इसे NHAI को सौंप दिया जाएगा। इस परियोजना से हरियाणा और दिल्ली के बीच सफर करने वाले मुसाफिरों को पहले के मुकाबले बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही विश्व स्तरीय राजमार्ग के रूप में विकास की सुविधा भी मिलेगी। इस परियोजना का उद्देश्य है कि राष्ट्रीय राजमार्ग मांगों के अनुसार NHAI का विस्तार किया जा सके और लोगों को इसका लाभ मिले।  

रिंग रोड पर लगने वाले जाम से मिलेगा छुटकारा 

दिल्ली-रोहतक रोड के 13.2 किलोमीटर लंबे इस हिस्से के बनने के बाद लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी। कई इलाकों में लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। टिकरी बॉर्डर को नागंलोई मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाले रिंग रोड पर काफी ज्यादा जाम लगता है, इसके मार्ग के बनने के बाद उस जाम से छुटकारा मिलेगा। इस रिंग रोड से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। इस सड़क पर रोजाना पानी भरा रहता है, जिसके कारण सड़क काफी खराब हो चुकी है। ऐसे में इस परियोजना के शुरू होने के बाद दिल्ली और हरियाणा में अक्सर सफर करने वाले लोगों को फायदा होगा। 

ये भी पढ़ें: Delhi MLA's Offices Allotment: दिल्ली के विधायकों और मंत्रियों के नहीं काटने होंगे चक्कर, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बनाई रणनीति