Logo
Rewari Crime: बिहार के बाहुबली नेता ददन पहलवान के खिलाफ रेवाड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप के मुताबिक, ददन पहलवान ने एक व्यक्ति से सरिया दिलाने के नाम पर कई लाख रुपये ठग लिए।

नरेन्द्र वत्स: हरियाणा के रेवाड़ी गांधी नगर कॉलोनी के एक व्यक्ति को सस्ता सरिया दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सिटी पुलिस ने बिहार के बाहुबली नेता ददन पहलवान सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। होम मिनिस्टर अनिल विज के बयान पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

पीड़ित ने अनिल विज को लिखा पत्र

होम मिनिस्टर को लिखे पत्र में गांधी नगर निवासी शशिभूषण ने बताया कि वह जून 2023 में सरिया खरीदने की तैयारी में था। उसने सरिया खरीदने के बारे में अपने परिचित गुरुग्राम निवासी पाठक को बताया तो उसने बिहार के बक्सर निवासी ददन पहलवान से कान्फ्रेंस के जरिए बात कराई थी। ददन पहलवान ने उसे बताया कि वह विधायक और मंत्री रह चुका है। उसकी अच्छी जान-पहचान है, इसलिए वह उसे सस्ता सरिया दिला देगा। दस दिन बाद उसके पास ददन पहलवान का फोन आया। उसने टीएमटी सरिया दिलाने के लिए उसे दिल्ली के बिहार भवन आने को कहा। 

कई बार अपने खाते में ट्रांसफर करवाए पैसे 

इसके बाद वह ददन पहलवान से मिलने के लिए बिहार भवन दिल्ली के कमरा नं. 316 चला गया। वहां ददन पहलवान ने उसकी बात अपने फोन से जिंदल पेंथर कंपनी उड़ीसा के उच्चाधिकारी देवाशीष मिश्रा से कराई। उससे डिमांड का वर्क ऑर्डर मांगने के बाद ददन पहलवान ने से देवाशीष मिश्रा के खाते में 6 लाख रुपये एडवांस भेजने को कहा। उसने 28 जून 2023 को यह रकम मिश्रा के खाते में जमा करा दी। इसके बाद ददन पहलवान ने उसे उड़ीसा जाकर माल लोड कराने को कहा।

भुवनेश्वर बुलाकर पांच लाख वसूले

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सरिया लोड कराने के लिए फ्लाइट से भुवनेश्वर चला गया। वहां वह दो दिन तक रुका। इसके बाद ददन पहलवान  ने उसे देवाशीष मिश्रा से मिलवाते हुए उसके खाते में पांच लाख रुपये और डालने को कहा। उसने अपने बेटे को फोन करके 5 लाख रुपये डलवा दिए। इसके बाद उसे स्क्रैप दिखाने के लिए पारादीप पोर्ट ले जाया गया। वहां देवाशीष मिश्रा और झारखंड निवासी नितेश ने उससे अपने-अपने खातों में 50 और 40 हजार रुपये डलवा लिए। उसे फर्जी बिल थमाते हुए कहा कि उसका माल दिल्ली पहुंच जाएगा। वापस आने के बाद कई दिन तक माल नहीं पहुंचा तो देवाशीष मिश्रा ने उसके खाते में 13 लाख रुपये का चेक लगाकर उसकी कॉपी भेज दी। यह चेक बाउंस हो गया। यह लोग पीड़ित को बार-बार गुमराह करते रहे।

होम मिनिस्टर ने लिया पत्र पर एक्शन

होम मिनिस्टर अनिल विज ने पत्र को कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के पास भेज दिया। एसपी ऑफिस की ओर से सिटी पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए। सिटी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। एसपी दीपक सहारन बताया कि पत्र के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इसमें दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली हो।

5379487