Logo
दिवाली और त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरियाणा में तीन स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत कर दिए है। आइए जानते हैं कि ये ट्रेन कब और कहां से रवाना होगी।

Haryana Three Special Train: त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में तीन स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण का कहना है कि ट्रेन में यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से व्यवस्था की जा रही है, ताकि यात्रियों  को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। बता दें इन तीन स्पेशल ट्रेनों में  भिवानी-जयपुर, रेवाड़ी-रींगस और हिसार-पुणे स्पेशल शामिल हैं।

1. भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी नंबर 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 से 30 नवंबर के बीच (30 ट्रिप) जयपुर से रवाना होकर भिवानी पहुंचेगी।

गाड़ी नंबर 09734,  भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 1 से 30 नवंबर तक (30 ट्रिप) भिवानी से रवाना होकर  जयपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेनें रास्ते में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशन पर रुकेंगी।

रेलवे के अधिकारियों की मानें, तो  इन ट्रेनों में 9 कॉमन कोच और 2 गार्ड डिब्बे होंगे यानी इन ट्रेनों में कुल 11 डिब्बों की सुविधा होगी।

2. रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन

गाड़ी नंबर  09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 1 से 3 नवंबर और 7, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26, 30 नवंबर तक (14 ट्रिप) रेवाड़ी से रवाना होकर रींगस
पहुंचेगी।

गाड़ी नंबर 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 1 से 3 नवंबर और 7, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26  30 नवंबर तक (14 ट्रिप) रींगस से रवाना होकर
रेवाड़ी पहुंचेगी।

ये ट्रेन रास्ते में कुंड, काठुवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कांवट और  श्रीमाधोपुर स्टेशन पर रुकेंगी।

इन ट्रेनों में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों होंगे, यानी कुल 10 डिब्बों की सुविधा मिलेगी।

Also Read: रोहतक में ट्रेन के अंदर हुआ धमाका, कोच से निकली चिंगारिया, यात्रियों में मची भगदड़, जांच में जुटी पुलिस

3. हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेन

गाड़ी नंबर  04723, हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर (01 ट्रिप) को  हिसार से  रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी और 4 नवंबर को पुणे पहुंचेगी।

गाड़ी नंबर 04724, पुणे-हिसार स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को (01 ट्रिप) पुणे से रवाना होकर मंगलवार यानी 5 नवंबर को जयपुर स्टेशन पहुंचेगी, फिर यहां से  प्रस्थान करके हिसार पहुंचेगी।

यह ट्रेनें रास्ते में सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, कर्जत और लोणावला स्टेशन पर रुकेगी।

इन ट्रेन में 1 सैकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 गार्ड  सहित कुल 20 डिब्बों की सुविधा होगी। 

5379487