Logo
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली विभाग के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हरियाणा ट्रस्ट बेस्ड रीडिंग मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। यह मोबाइल ऐप हरियाणा डिस्कॉम के हरियाणा ट्रस्ट आधारित रीडिंग के आधार पर बनाई गई है।

Haryana : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली विभाग के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हरियाणा ट्रस्ट बेस्ड रीडिंग मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। यह मोबाइल ऐप हरियाणा डिस्कॉम के हरियाणा ट्रस्ट आधारित रीडिंग के आधार पर बनाई गई है। इस एप के माध्यम से उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान आसानी से कर सकता है। उपभोक्ता को कार्यालय के धक्के नहीं खाने होंगे।

पायलट आधार पर 4 जिलों में शुरू की एप

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह हरियाणा ट्रस्ट बेस्ड रीडिंग मोबाइल ऐप प्रथम चरण में पायलट आधार पर पंचकुला, करनाल, महेन्द्रगढ और हिसार जिलों में शुरू की जा रही है। इससे 10 लाख 70 हजार बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। प्रदेश में बिजली का बिल 2 महीने में एक बार जारी किया जाता है। अनेक बिजली उपभोक्ता 2 महीने का बिल एक बार में भरने में वित्तीय परेशानी महसूस कर रहे थे , ऐसे उपभोक्ता चाहते थे कि बिल प्रतिमाह मिले। उनकी मांग पर बिल का विकल्प चुनने के लिए यह ऐप बनाई है। इसके माध्यम से उपभोक्ता द्विमासिक अथवा मासिक बिल का चयन कर सकता है।

बिजली बिल बनाने का काम उपभोक्ता के हाथ में दिया

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बिजली का बिल बनाने का काम बिजली उपभोक्ता के हाथ में देने का निर्णय लिया है। इस एप का उपयोग करके उपभोक्ता स्वयं अपने बिलिंग शेड्युल को द्विमासिक से मासिक में बदल सकता है और स्वयं ही अपने मीटर की वर्तमान रीडिंग दर्ज करके अपना बिजली बिल ऑनलाइन उत्पन्न कर सकता है। इसी मोबाइल एप के माध्यम से उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान भी कर सकता है।

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पात्र लोगों को रियायती दरों पर आवास उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पंजीकरण पोर्टल का शुभांरभ किया। योजना के तहत अपना प्लाट सुरक्षित करने के लिए यह पोर्टल एक फरवरी से लाइव होगा। पात्र आवेदक आज से ही हाउसिंग फॉर आल विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। शुरूआती चरण में 14 शहरों में 10,542 प्लाट पात्र लोगों को दिए जाएंगे। लगभग 15 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

प्लाट आवंटन में इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्लाट आवंटन प्रक्रिया में घूमंतु जाति, विधवा तथा अनुसूचित जाति के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही फ्लैट के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को फ्लैट प्रदान करने के लिए भी जल्द आवश्यक कार्यवाही करें। इस योजना के तहत शहरों में रहने वाले वाले लगभग 2.90 लाख ऐसे परिवारों द्वारा घर के लिए आवेदन किया गया था जिनके पास अपना घर नहीं है और जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम है। इसमें प्लाट के लिए लगभग 1.51 लाख तथा फ्लैट के लिए करीब 1.38 लाख लोगों ने आवेदन किया है।

इन शहरों में मिलेगा आशियाना

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पंजीकरण पोर्टल पर आवेदकों का आवेदन करते समय 10,000 रुपए की बुकिंग राशि जमा करवानी होगी। पोर्टल पर प्लाट बुकिंग के प्रथम चरण में 14 शहरों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं जिनमें चरखी दादरी, गोहाना, सिरसा, झज्जर, फतेहाबाद, जगाधरी, सफीदों, पिंजौर, रोहतक, रेवाडी, महेंद्रगढ़, करनाल, पलवल और जुलाना शामिल हैं।

5379487