Logo
Haryana School Education Board: हरियाणा में HBSE ने शिक्षा व्यवस्था में नई पहल की है। अब विद्यार्थियों को परीक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा अंक दिए जाएंगे।

Haryana School Education Board: हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि आने वाली परीक्षाओं में अब से स्टूडेंट्स के अंक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI द्वारा तय किए जाएंगे। यह पहल HBSE ने इसलिए शुरु की है ताकि पेपर चेक करते समय अंकों के साथ किसी तरह का कोई हेर फेर नहीं किया जा सके। अब सॉफ्टवेयर द्वारा विद्यार्थियों को अंक दिए जाएंगे।

Al तय करेगा अंक 

शिक्षा में नई व्यवस्था करने से उत्तर पुस्तिका में जांच करते समय शिक्षक भी अपनी मनमर्जी नहीं कर सकेंगे। पहले भी कई मामलों में ऐसा सामने आया था कि शिक्षक पेपर चेक करते समय अंक देने में अपनी मनमर्जी करते हैं। जिसकी वजह से शिक्षकों पर अक्सर लापरवाही का आरोप लगाया जाता था। 

परिणाम के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार

नई व्यवस्था में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से विद्यार्थियों के अंक तय होंगे। इससे यह भी होगा कि स्टूडेंट्स द्वारा अक्सर कम या ज्यादा अंक देने की शिकायत भी दूर हो जाएगी। Al तय करेगा कि पेपर में लिखा उत्तर सही है या नही। इसके आधार पर ही Al अंक जारी करेगा। इसमें फिर से मूल्यांकन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव का इस मामले में कहना है कि नई व्यवस्था के लिए  एआई आधारित सॉफ्टवेयर को तैयार करवाया जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर से स्टूडेंट्स को परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द पता लग जाएगा। 

सफल परिणाम के बाद फिर से लिया फैसला

साल 2023-24 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के समय बोर्ड ने ऑनलाइन मूल्यांकन व्यवस्था की थी। इसके सफल परिणाम के बाद ही फिर से बोर्ड ने मूल्यांकन व्यवस्था को एआई आधारित बनाने का फैसला किया गया है। इस व्यवस्था से केवल 15 से 20 दिनों में विद्यार्थियों को परीक्षा के रिजल्ट पता लग जाएगा। इससे विद्यार्थियों का समय भी बचेगा और वह अपने कैरियर का चुनाव भी आसानी से कर सकेंगे। 

 

5379487