Logo
हरियाणा में हिसार के सूर्यनगर फाटक अंडरपास से शनिवार देर शाम एक कार अंडरपास के सीमेंट ब्लॉक से 15 फीट नीचे गिर गई। हादसे के समय आसपास कोई नहीं होने से एक बड़ा हादसा होने से तो बच गया, परंतु कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां अक्सर हादसों का डर बना रहता है तथा कई बार अवगत करवाने के बाद भी अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं।

Hisar। सूर्यनगर फाटक पर निर्माणाधीन अंडरपास और ओवरब्रिज के दौरान शनिवार देर शाम को हादसा हो गया। एक गाड़ी चालक अंडरपास के सीमेंट ब्लॉक के ऊपर से गाड़ी समेत अंडरपास के रास्ते पर गिर गया। इस दौरान अंडरपास से कई वाहनों भी आवागमन कर रहे थे। अगर गाड़ी नीचे से गुजर रहे अन्यों वाहनों पर गिर जाती तो हादसा और बड़ा भी हो सकता है। इस दौरान राहगीरों ने गाड़ी चालक को गाड़ी से तुरंत बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

शहर का सबसे व्यस्तम मार्ग 

हिसार में पुराने दिल्ली रोड के बाद सूर्यनगर रेलवे फाटक रोड शहर के सबसे व्यस्तम मार्गों में से एक है। पुराने दिल्ली रोड पर दिल्ली रोड पर डाबडा पुल से बस स्टैंड तक जाम से बचने के लिए बरवाला, सिरसा तथा भिवानी- हांसी, तोशाम रोड और इंडस्ट्रियल एरिया से बस स्टैंड या अस्पताल, सब्जी व अनाज मंडी आने जाने वाले वाहन चालक अक्सर इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं। जो सूर्य नगर फाटक से होते हुए नई ऑटो मार्केट से सीधे बरवाला चुंगी की तरफ निकल जाते हैं। ;

हाईकोर्ट के वकील भी लगा चुके हैं गुहार

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वकील राजेश कांटीवाल 11 जनवरी को ही यहां हादसों की आशंका में वरिष्ठ अधिकारियों को मेल कर अनुरोध किया था। जिसमें यहां अक्सर लगने वाले ट्रैफिक जाम, बिना देरी किए हादसे रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाने व मरम्मत करने का अनुरोध किया गया था। एडवोकेट इससे पहले भी कई बार अधिकारियों से इसी प्रकार की गुहार लगा चुके हैं, परंतु अधिकारी नींद से जागने के लिए शायद यहां ऐसे ही या इससे बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हों।;

5379487