Logo
हरियाणा के हिसार में गुरुवार को एसआरके कांग्रेस के नेता अर्थात रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा व किरण चौधरी एक मंच पर दिखे, बुधवार को सैलजा व किरण के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई दिखे थे। हिसार में यात्रा के दूसरे दिन तीनों ने कहा कि उनका मकसद राहुल गांधी व खड़गे की बात को जन जन तक पहुंचाना है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के पत्र को तीनों ने पार्टी का इंटरनल मैटर कहकर बात को टाल दिया।

Congress's public message। प्रदेश में कांग्रेस की गुटबाजी खत्म होती नहीं दिख रही है। कांग्रेस अध्यक्ष अर्थात हुड्डा गुट घर घर कांग्रेस यात्रा निकाल रहा है। जिसके जवाब में कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला व किरण चौधरी अर्थात एसआरके कांग्रेस ने जनसंदेश यात्रा शुरू कर दी है। जिससे दूरे रहने के लिए प्रदेश प्रभारी ने पत्र जारी किया था। जिसका फिलहाल एसआरके नेताओं पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। प्रदेश प्रभारी के पत्र पर गुरुवार को रणदीप, किरण व सैलजा ने कहा कि यह पार्टी का इंटरनल मैटर है। अपनी यात्रा का बचाव करते हुए तीनों नेताओं ने कहा कि उनकी यात्रा का मुख्य उदेश्य राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़ेग की नीतियों को जनजन तक पहुचाना है।

एसआरके ने कहा यह बदलाव की यात्रा

हिसार में अपनी जनसंदेश यात्रा के दूसरे दिन कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी एक साथ रथ पर दिखे। तीनो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये यात्रा बदलाव की यात्रा है। इसका मुख्य मकसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की बात को जनता तक पहुंचाना है। साथ ही बीजेपी पर तीनों ने तीखा हमला बोला।

बीजेपी को तय करना, चुनाव साथ होंगे या नहीं

सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव एक साथ करवाना हैं या नहीं ये बीजेपी पर निर्भर है। बिना संगठन चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है और वो साथ है। कांग्रेस का सीधा लक्ष्य लोकसभा चुनाव के रण में फतेह हासिल करना है। वहीं, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी ने भी खुल कर बीजेपी की नीतियों को कोसा।

एंजेसियों का हो रहा दुरूपयोग 

रणदीप सुरजेवाला ने ईडी द्वारा हुड्डा से पूछताछ करने पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि चाहे ईडी हो या फिर आयकर हो या कई अन्य एजेंसियां सरकार इनका दुरुपयोग करके विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। साथ ही तीनों ने दीपक बाबरिया के लेटर को लेकर कहा कि ये इंटरनल मामला हैं, सुलझा लेंगे।

5379487