आदमपुर/हिसार : पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पौत्र और उनकी बहुओं को आशीर्वाद देने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सीएम मनोहर लाल समेत कई वीवीआईपी आदमपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के पुत्रों को आशीर्वाद देकर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। साथ ही कहा कि जैसे राजनीति में उनके दादा भजन लाल व पिता कुलदीप बिश्नोई ने सफलता प्राप्त की है, वैसे ही वह भी जनता की सेवा करते हुए लोगों के दिलों में अपनी छवि बनाएंगे। 

कार्यक्रम में पहुंचे यह नेता व मंत्री 

पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के पुत्र व आदमपुर से विधायक भव्य बिश्रोई और आईएएस परी बिश्रोई व चैतन्य बिश्रोई और सृष्टि के परिणय सूत्र में बंधने के उपरांत मंगलवार को आदमपुर की अनाज मंडी में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, जयप्रकाश दलाल, रणजीत सिंह, बनवारी लाल, श्रम मंत्री अनूप धानक, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सांसद बृजेंद्र सिंह, सुनीता दुग्गल, अरविंद शर्मा, रामचंद्र जांगड़ा, डीपी वत्स, चेयरमैन सुभाष बराला, विधायक जोगीराम सिहाग, विनोद भयाना, रामकरण काला, अमित सिहाग, रामनिवास सुरजाखेड़ा, बीबी बत्तरा, जाकिर हसैन, रणधीर गोलन, असीम गोयल, सहित केंद्र तथा राज्य मंत्रिमंडल के अनेक मंत्री, सांसद व विधायक पहुंचे और दोनों वर वधुओं को आशीर्वाद दिया।

पुलिस के रहे पुख्ता प्रबंध

प्रीतिभोज के लिए हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान से भी कई नेताओं, मंत्री व विधायकों को न्योता दिया गया था। आशीर्वाद देने पहुंचे लोगों को खाने में देसी घी की मिठाइयां, चूरमा परोसा गया। अनाज मंडी में एक साथ खाना खाने के लिए आठ पंडाल बनाए गए। प्रत्येक पंडाल में लगभग 500-500 व्यक्तियों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया। मंडी में प्रवेश द्वार लगाकर सभी गेट सजाए गए, जिसकी सुंदरता देखते ही बनती थी। उपराष्ट्रपति व मंत्रियों के पहुंचने के कारण पुलिस द्वारा कड़े बंदोबस्त किए गए थे। शहर में प्रवेश के लिए लगभग सभी स्थानों पर पुलिस नाके लगाए गए।