Human Trafficking Case: हरियाणा में 14 साल की एक नाबालिग लड़की को उसके ही रिश्तेदारों ने 1.20 लाख में बेचा दिया। जब उसकी बुआ को इस बात का पता चला तो उन्होंने मामले की शिकायत हिसार सदर थाना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि लड़की मां की मौत हो चुकी है, जिसके बाद उसके देख-रेख का बहाना बनाकर उसे हिसार ले जाया गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर गोहाना, सोनीपत थाने को भेज दी है।
जानें पूरा मामला
हिसार में पुलिस को दी शिकायत में उतर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली दुर्गा ने बताया कि उसकी भतीजी की उम्र लगभग 14 साल है और उसकी भाभी की मौत हो चुकी है। उसके ताऊ का लड़का रामू हिसार के सातरोड़ में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। मार्च 2024 को मेरा भाई रामू और उसकी पत्नी राधिका गांव आकर कहने लगे, क्योंकि बेटी की मां की मौत हो चुकी है और उसकी देख-रेख करने वाला कोई नहीं है।
भतीजी को भाई रामू ने बेच दिया
बाद में दोनों ने कहा कि हम लड़की को हरियाणा अपने साथ ले जाएंगे। बच्ची का स्कूल में दाखिला करा देंगे और इसकी अच्छे से देखभाल करेंगे। इसके बाद लड़की के भविष्य के लिए उसने नाबालिग लड़की को राधिका और रामू के साथ भेज दिया। बाद में उसे पता चला कि भाई रामू ने भतीजी को सोनीपत के मंजीत को सातरोड़ में बुलाकर 1 लाख 20 हजार रुपये में बेच दिया।
Also Read: अंबाला में मासूम के साथ दरिंदगी, पराठा दिलाने के बहाने साथ ले गया था आरोपी, बनाया हवस का शिकार
पुलिस कर रही आरोपी मंजीत की तलाश
दुर्गा (बुआ) की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में हिसार में जीरो एफआईआर सोनीपत के गोहाना थाने में भेज दी है। इस मामले में उत्तर प्रदेश निवासी रामू उसकी पत्नी राधिका और सोनीपत निवासी मंजीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीसीपी गोहाना, एसीपी गोहाना-1 और इलाका मजिस्ट्रेट गोहाना को मामले की जानकारी दी गई है। वहीं, सोनीपत पुलिस मंजीत की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह एक गिरोह तो नहीं है, जो एक चेन सिस्टम से जुड़ा हुआ हो।