रोहतक। हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि मुझसे विधायक का पद कोई नहीं छीन सकता। मुझे जनता ने चुनकर भेजा है। मंत्री पद वापस लेना है तो ले लें। मैं सात बार का विधायक हूं। मेरी वरिष्ठता कोई छीन नहीं सकता। मैंने मुख्यमंत्री बनने के लिए किसी को नहीं बोला। विज रविवार को रोहतक ​में जींद रोड के नजदीक स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक बार फिर नसीहत देते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि सरकार सही ढंग से काम करे। मुख्यमंत्री विधायकों, मंत्रियों और जनता की सुनें। उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले ही कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने फोन पर मुझसे कहा था कि यमुनानगर के अ​धिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। एक बार फोन कर दीजिए। अब उनकी सुनवाई होने लगी है तो अच्छी बात है।

मुख्यमंत्री बनाने के लिए किसी को नहीं कहा

अनिल विज ने एक जवाब में कहा कि उन्होंने कभी मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहा। कभी मुख्यमंत्री पद के लिए मांग नहीं की और न ही किसी से कहूंगा। मैं सात बार का विधायक हूं, कोई मेरी विधायकी नहीं छीन सकता क्योंकि जनता ने वोट देकर मुझे बनाया हूं। मंत्री पद कोई छीनना चाहे तो छीन ले। मंत्री बनकर कोठी मैंने नहीं ली। केवल एक कार है। अब तो कार्यकर्ताओं ने कह दिया है कि अगर कार छीनी गई तो वे अपने पैसे से खरीद कर दे देंगे।

100 दिन बाद डीसी के तबादले का कोई मतलब नहीं

अंबाला के डीसी के बदलने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि मैंने मंच से कहा था कि चुनाव में अफसरों ने मुझे हरवाने के लिए साजिश रची है। मेरे ​खिलाफ काम किया है। अब 100 दिन बाद अ​धिकारियों को बदले या न बदलें, इसका कोई मतलब नहीं है।

रोडवेज में 600 नई बस खरीद रहे हैं

​परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि रोडवेज में 600 नई बस खरीद रहे हैं। हर बस में ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जाएगा। यात्रियों व बस अड्डे के अ​धिकारियों को पता होगा कि कौन सी बस कहां पर है। साथ ही अंबाला, हिसार, करनाल व पानीपत सहित पांच अड्डों पर टूरिजम विभाग की तरफ से भोजन दिया जाएगा। बस पासिंग की सुविधा भी मैनुअल की जगह टेक्निकल की जाएगी।