Logo
बेटी को पढ़ाया और आगे बढ़ाया : हरियाणा के नारनौल में वायुसेना कर्मी ने समाज में जागरुकता का बीड़ा उठाते हुए न केवल अपनी बेटी को पढ़ाया बल्कि शादी की रस्मों के दौरान बेटी को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा भी निकाला।

नारनौल। गांव रोपड़ सराय में बेटी का बनवारा घोड़ी पर बैठाकर निकाला। ऐसा करके परिवार ने समाज में संदेश दिया कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है। आज के समय बेटी बेटों से बहुत आगे है।

पीएचडी कर रही है बेटी, दामाद बैंक मैनेजर

गांव रोपड़ सराय निवासी जगदीश भारतीय वायुसेवा में कार्यरत हैं। उनकी बेटी मनीषा पीएचडी की पढ़ाई सेंट्रल यूनिवर्सिटी पाली से कर रही है। उनकी शादी गांव बलाना निवासी कुलदीप के साथ होनी निश्चित हुई है। कुलदीप भी केनरा बैंक में मैनेजर हैं, जो भोपाल में अपनी सेवा दे रहे हैं। जगदीश ने बताया कि समाज में एक संदेश देने के लिए ही बेटी का बनवारा घोड़ी पर बैठाकर निकाला है ताकि लोगों में एक जागृति आए कि बेटा और बेटी एक समान है। इस मौके पर हंसराज हवलदार सहित पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे। 

5379487