Logo
किसानों के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है। किसानों ने उनके फैसले का समर्थन किया है।

Jagjeet Singh Dallewal: किसानों के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है। वो पिछले 131 दिन से आमरण पर थे। डल्लेवाल ने फतेहगढ़ साहिब की सरहिंद अनाज मंडी में किसानों की महापंचायत में अपना अनशन तोड़ने का ऐलान किया है। उनके इस फैसले का किसानों ने समर्थन किया है। 

इस वजह से तोड़ा डल्लेवाल ने अपना आमरण अनशन

खबरों की मानें, तो जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि किसानों के कहने पर उन्होंने अपना आमरण अनशन खत्म किया है। उन्होंने कहा कि किसान काफी समय से उनसे अनशन तोड़ने की अपील कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। 

ये भी पढ़ें- हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार का बड़ा ऐलान, पिंजौर में 100 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी, जल्द शुरू होगा काम

कौन हैं जगजीत सिंह डल्लेवाल 

जानकारी के मुताबिक, जगजीत सिंह डल्लेवाल फरीदकोट के डल्लेवाल गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने संयुक्त मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) का गठन किया है और 2024 में शंभू और खनौरी बॉर्डर पर शुरू हुए आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे हैं। उन्होंने जब से अपना अनशन शुरू किया था। तब से वह लगातार चर्चा में रहे। इस दौरान उनकी कई बार तबीयत भी बिगड़ी लेकिन, वह अपने अनशन पर डटे रहे। आखिरकार किसानों की मांग पर उन्होंने अपना अनशन तोड़ दिया है। 

किसानों की मांगों को लेकर शुरू किया था अनशन

बता दें कि जगजीत डल्लेवाल ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत किसानों की अन्य मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 को खनौरी बॉर्डर से अपना अनशन शुरू किया था। हालांकि, 19 मार्च 2025 को पंजाब पुलिस ने जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसानों के प्रमुख नेता सरवण सिंह पंधेर समेत अन्य नेता को हिरासत में ले लिया था और इसके बाद खनौरी और शंभू बॉर्डर को खाली करा दिया था। डल्लेवाल को पुलिस ने पटियाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उन्हें 3 अप्रैल 2025 को छुट्‌टी दे दी गई थी।

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा में 10 और 11 अप्रैल को होगी बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

5379487