Logo
हरियाणा के झज्जर जिले में आपसी झगड़े में चले तेजधार हथियारों के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के करीब 55 वर्षीय राजेंद्र के रूप में हुई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Jhajjar: गांव असदपुर खेड़ा में हुए आपसी झगड़े में चले तेजधार हथियारों के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के करीब 55 वर्षीय राजेंद्र के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही एक युवक ने अपने साथियों के साथ आकर अचानक राजेंद्र के सिर पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसके कारण राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के परिजनों के साथ हुई थी कहासुनी

मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी आरोपियों के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए माछरौली थाना एसएचओ अमित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के पुत्र चेतन की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि इससे कुछ दिन पहले भी दोनों गुटों में झगड़ा हुआ था।

संतुलन बिगड़ने से नहर में गिरी बाइक, युवक की मौत

क्षेत्र के गांव शेरिया के नजदीक संतुलन बिगड़ने से एक बाइक सवार नहर में गिर गया। नहर में पानी अधिक होने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। मृतक की पहचान जिले के गांव बिरोहड़ निवासी करीब 21 वर्षीय पंकज के रूप में हुई। मामले के जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि पंकज राजस्थान की एक निजी कंपनी में कार्य करता था। वह शनिवार को कंपनी से ड्यूटी समाप्त कर अपनी बुआ के घर शेरिया आया हुआ था। रविवार की शाम जब वह अपनी बुआ के लड़के को खेत में खाना देकर वापिस आ रहा था तो अचानक नील गाय सामने आने के कारण उसकी मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और उसकी मोटरसाइकिल साथ लगती नहर में जा गिरी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

बारात में डोगा बंदूक से चली गोली, मचा हडकंप

रोहतक के गांव बहलंभा से गांव मदीना में आई बारात में डोगा बंदूक से अचानक गोली चल गई। गोली के छर्रे बारात में आए आइटीआई के छात्र के मुंह पर लगे, जिसके कारण वह घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब बारात में दूल्हा फेरों की रस्म के लिए दुल्हन के घर की तरफ जा रहा था और बाराती नाच रहे थे। छात्र को गोली लगने से हडकंप मच गया। मामले में बरोदा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

CH Govt hbm ad
5379487