Logo
हरियाणा के टोहाना से जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर उन्होंने टोहाना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद ऐलान किया है।

Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जननायक जनता पार्टी (JJP) के टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने समर्थन देने का ऐलान किया है। इसको लेकर उन्होंने टोहाना में अपने समर्थकों के साथ बैठक की और इस दौरान सदस्यों से कुमारी सैलजा को समर्थन देने की बात कही। उनके समर्थकों ने भी सैलजा को समर्थन देने को लेकर हां कर दी। इसके बाद देवेंद्र बबली ने कांग्रेस प्रत्याशी को खुलकर समर्थन ने का ऐलान कर दिया है।

देवेंद्र बबली ने कुमारी सैलजा को दिया समर्थन

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने आज रविवार को अपने समर्थकों के साथ चर्चा करने लिए टोहाना में बैठक बुलाई थी। इस दौरान ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा का समर्थन करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर कई दिनों से चर्चा की जा रही थी। इसका फैसला उन्होंने कोर कमेटी को सौंपा था।

कोर कमेटी ने चर्चा के बाद लिया फैसला

इस संबंध में कोर कमेटी के सदस्यों का कहना है कि कांग्रेस को समर्थन देने की बात पर कई दिनों तक कमेटी ने चर्चा की। इसके अलावा समर्थकों से भी चर्चा की गई। इसके बाद फैसला लिया गया कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन किया जाएगा। कांग्रेस को समर्थन करने के पीछे कारण का कारण बताते हुए कहा गया कि 2019 विधानसभा चुनाव में टोहाना से टिकट दिलाने के समर्थन में उस समय कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने साथ दिया था, लेकिन दिल्ली में उनके बारे में गलत बातें बताई गई थीं और उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था।

बता दें कि देवेंद्र बबली ने टोहाना से 2019 विधानसभा में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद जेजेपी की टिकट से चुनाव लड़ा था। उस दौरान देवेंद्र बबली ने बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को मात दी थी। इसके बाद में जजपा कोटे से उन्हें दिसंबर 2021 में विकास एवं पंचायत मंत्री बनाया गया था।

5379487