Karnal Accident: हरियाणा के करनाल में तेज रफ्तार ऑडी कार का कहर देखने को मिला है। यहां शनिवार रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने करनाल-असंध मार्ग पर तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला और युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।

व्यक्ति के शव के हुए कई हिस्से

जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति के शव के कई हिस्से हो गए, जबकि महिला की टांग कटकर खेतों में गिरी और 19 वर्षीय बेटी के दोनों पैर टूट गए। टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। चालक और उसका साथी कार को मौके पर छोड़कर भाग निकले।

पुलिस ने की कार चालक की पहचान

इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई और स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव को कई टुकड़ों में पाया। इस दुर्घटना को लेकर असंध थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस ने कार चालक की पहचान भी कर ली है, लेकिन अभी तक कार चालक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अविवाहित 50 वर्षीय साहब सिंह के रूप में हुई है। मृतक के भाई शेर सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे खाना खाने के बाद उनका अविवाहित साहब सिंह, पत्नी गुरजीत कौर और 19 वर्षीय बेटी सुखमन करनाल-असंध मार्ग पर टहल रहे थे। इस दौरान दीप फिलिंग स्टेशन के पास पीछे से तूफान की रफ्तार से आए ऑडी कार के चालक ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी।