Karnal Convocation Ceremony: करनाल में मधुबन में स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी आज रविवार को दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रशिक्षु बेसिक कोर्स बैच संख्या 90 के  लिए आयोजित हुआ था। इस समारोह में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने दीक्षांत परेड की सलामी ली। इस दीक्षांत समारोह में 988 सिपाहियों ने शपथ ग्रहण किया। इस समारोह के दौरान शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पुलिस जनता के साथ सहानुभूति और समझदारी के साथ व्यवहार करें, क्योंकि पुलिस हमारे समाज में कानून व्यवस्था का चेहरा है।

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारी शुरू

यहां पर महानिदेशक ने मीडिया से भी बातचीत की उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमने कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी थी। किसी भी बूथ पर कोई बड़ी घटना नहीं हुई थी। अब उसी तरह शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव भी कराने की कोशिश की जाएगी, यहां तक कि हमने इसकी प्लानिंग भी शुरू कर दी है। कांवड़ यात्रा को लेकर डीजीपी ने कहा कि हरियाणा में कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह से पुलिस पहले से ही सतर्क है, जिसके लिए पहले से ही जनता की सुरक्षा के लिए कई निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

विदेश में बैठे गैंगस्टरों को दी चेतावनी

वहीं, विदेश से होने वाली गैंगस्टरों की गिरफ्तारी के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि जो हमारे राज्य में कानून व्यवस्था तोड़ शांती भंग करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा और जो लोग ये सोचते हैं कि विदेश में बैठकर हमारे यहां की शांति भंग कर अपराध को बढ़ावा दे सकते हैं, अब हम उन्हें गलत साबित करेंगे।

जवानों का बढ़ाया उत्साह

वहीं, शत्रुजीत कपूर ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जवानों का पुलिस बल में शामिल होना केवल एक पेशा नहीं है, यह एक शुरुआत है,  ईमानदारी, साहस और करुणा के साथ देश की सेवा करने का। आपने एक ऐसा रास्ता चुना है जिस पर चलने के लिए बलिदान, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की गहरी भावना आपके भीतर होना जरूरी है।

Also Read: हरियाणा पुलिस में महिला सिपाहियों की भर्ती, 26 जुलाई से शुरू हुए शारीरिक मापदंड 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस मुख्यालय जवानों को अपग्रेड करने और पुलिस के कल्याण के लिए लगातार अपना काम कर रही है। पुलिस ट्रेनिंग के लिए अच्छे और योग्य कोच उपलब्ध हो इसके लिए भी हरियाणा पुलिस के सभी  ट्रेनिंग सेंटर में नियुक्त कोच को मूल वेतन का 20 प्रतिशत की दर से प्रशिक्षण भत्ते को सरकार ने मंजूरी दे दी है।