Logo
Khatu Shyam Mela 2025: हरियाणा में खाटू श्याम भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से 2 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जानिए इन स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग और रूट क्या होगी...

Northern Railway: हरियाणा में खाटू श्याम मेले के लिए भक्तों को रेलवे की ओर से बड़ी राहत दी गई है। रेलवे की तरफ से इस साल होने वाले खाटू श्याम मेले के लिए 2 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, श्याम बाबा के भक्तों और श्रद्धालुओं की यात्रा की सुविधा को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी और मदार-रोहतक-मदार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

बता दें कि खाटू श्याम मेला 2025 का आयोजन 28 फरवरी से किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 फरवरी से पहली रेल सेवा का शुरू की जाएगी। इसके बाद दूसरी रेल सेवा की शुरुआत 1 मार्च से होगी।

इन स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

1. मदार-रोहतक-मदार स्पेशल रेल सेवा

गाडी संख्या 09639 वाली मदार-रोहतक स्पेशल रेलसेवा 25 फरवरी से 16 मार्च तक रोजाना मदार से सुबह 4:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:50 बजे तक रोहतक पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09640 वाली रोहतक-मदार रेलसेवा 25 फरवरी से 16 मार्च तक प्रतिदिन रोहतक से दोपहर 13:20 बजे रवाना होकर रात के 22:35 बजे मदार स्टेशन तक पहुंचेगी। इस दौरान यह रेलसेवा किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, गोकलगढ, झज्जर और अबोहर स्टेशनों पर रुकेगी।

2. रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी रेल सेवा

गाड़ी संख्या 09637 वाली रेवाडी-रींगस स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से लेकर 16 मार्च 2025 तक रोजाना सुबह 11:45 बजे रेवाड़ी जंक्शन से रवाना होगी और दोपहर 14:45 बजे तक रींगस जंक्शन स्टेशन तक पहुंचेगी। इसी तरह गाडी संख्या 09638 वाली रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 1 मार्च से लेकर 16 मार्च तक हर दिन दिन में 3:05 बजे रींगस जंक्शन स्टेशन से रवाना होकर शाम को 6:20 बजे तक रेवाड़ी स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान यह स्पेशल ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, माउन्डा, नीम का थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर के स्टेशनों पर रुकेगी।

ये भी पढ़ें: Haryana New Chief Secretary: हरियाणा में नए चीफ सेक्रेटरी की तलाश, 6 IAS अधिकारी CS दौड़ में शामिल, जानें किसके नाम पर लगेगी मोहर

5379487