Logo
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कुर्सी को लेकर लड़ाई जारी है। हाल ही में हरियाणा कांग्रेस में एक पोस्टर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। हालांकि, विवाद को बढ़ता देख कुमारी सैलजा ने अपनी भूल को सुधार लिया है और 'कांग्रेस संदेश यात्रा/ के पोस्टर में हुड्डा की फोटो लगा ली है।

Haryana Poster War: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कुर्सी को लेकर लड़ाई जारी है। इसी को लेकर प्रदेश में कांग्रेस दो गुटों में बंट गई है। एक गुट में हरियाणा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा है तो वहीं दूसरे गुट में हिसार से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा खुद को प्रदेश की बड़ा चेहरा बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं।

दरअसल, कांग्रेस में गुटबाजी होने की चर्चा फिर से शुरू हो गई है। कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा ने आज से हरियाणा में 'कांग्रेस संदेश यात्रा' शुरू कर दी है। इस अभियान से जुड़ा एक पोस्टर उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और प्रदेश इंचार्ज दीपक बाबरिया की फोटो नहीं लगाई थी।

जैसे ही ये पोस्टर दूसरी पार्टी के नेताओं के हाथ तो उन्होंने चर्चा करना शुरू कर दिया कि हुड्डा और कुमारी सैलजा के बीच कुर्सी को लेकर अंदरूनी लड़ाई चल रही है। वहीं कुमारी सैलजा का ये पोस्टर वार जब कांग्रेस हाईकमान के पास पहुंचा तो अब पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का फोटो इस पोस्टर पर लगा ली है। कहा जा रहा है कांग्रेस हाईकमान ने कुमारी सैलजा से बात की। जिसके बाद पोस्टर में हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष का फोटो लगाया गया। 

गुटबाजी को लेकर सख्त है कांग्रेस हाईकमान

बता दें कि कांग्रेस हाईकमान हरियाणा में गुटबाजी को लेकर सख्त है। इसी के चलते कांग्रेस सांसद और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव के बाद बैठक बुलाई थी। इस हरियाणा कांग्रेस के 38 नेता शामिल हुए थे। जिसमें उन्हें सख्त हिदायत दी गई थी कि किसी भी नेता की गुटबाजी को सहन नहीं किया जाएगा। सभी नेता पार्टी के हित के लिए यूनिटी बनाकर रखें। सार्वजनिक स्थानो और मीडिया के सामने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी बिल्कुल भी न करें। 

5379487