Logo
30 नवंबर को तमिलनाडु से 1311 लैपटॉप लेकर गुरुग्राम के लिए निकले ट्रक चालक ने रास्ते में साढ़े तीन करोड़ से अधिक के लैपटॉप चोरी कर ट्रक को लावारिस छोड़कर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चोरी किए गए 607 में से 300 लैपटॉप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार गिरफ्तार किए हैं। जिनमें क्लीनकर अशरद व उसका साथी खालिद शामिल है, जिन्हें अदालत से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। अलग-अलग ठिकानों से 300 लैपटॉप बरामद।

Mewat: हरियाणा के नूंह की सीआईए ने तमिलनाडु से गुरूग्राम के लिए ट्रक से 607 लैपटॉप गायब करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 300 लैपटॉप बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि चोरी किए गए बाकी लैपटॉप व चोरी की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाया जा सके। नूंह के रेवासन गांव के पास से  पास में राजस्थान के  भिवाड़ी के बनबन गांव निवासी ट्रक जीरोहड़ा निवासी क्लीनर (खालसी) अशरद व उसका दोस्त खालिद शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।  

ट्रक मालिक पवन ने दी थी शिकायत 
ट्रक मालिक पवन ने 11 दिसंबर को नूंह पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि 30 नवंबर को ट्रक तमिलनाडु के तिरुवनलूर से 1311 लैपटॉप लेकर चेन्नई से नागपुर होता हुआ गुरुग्राम के लिए रवाना हुआ। उसमें से कुछ लैपटॉप और कंप्यूटर उपकरण नागपुर में उतारने के बाद ट्रक बीते एक दिसंबर की शाम नूंह रेवासन गांव की सीमा में पहुंचा। यहां पर चालक और खलासी ने मिलकर गाड़ी से 607 लैपटॉप चोरी कर लिए। इसके बाद घमडोज गुरुग्राम टोल प्लाजा के पास गाड़ी लावारिस छोड़कर फरार हो गए। 

जीपीएस से मिली गाड़ी की लोकेशन
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जीपीएस की मदद से गाड़ी की लोकेशन पता लगाई और भोंडसी पुलिस को अवगत कराया। भोंडसी पुलिस ने पूरी वारदात की जानकारी लेकर जीरो एफआईआर दर्ज कर रिपोर्ट नूंह पुलिस को भेजी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की

3,60,38,500 रुपये के लैपटॉप किए थे चोरी 
एसपी ने एसआई इसरायल के नेतृत्व में टीम का गठन किया। 24 दिसंबर को क्लीनर अशरद व उसके साथी खालिद निवासी जीराहेड़ा  को भतरपुर के एक ठिकाने से गिरफ्तार किया। दोनों को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने खालिद की निशानदेही पर उसके दोस्त के मकान से 150 और अरशद की निशानदेही पर जीराहेड़ा के एक मकान से 150 चोरी किए लैपटॉप बरामद किए। एसआई इसराइल ने कहा कि पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी चालक व इससे जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


 

5379487