Logo
चंडीगढ़ के यूटी गेस्ट हाउस में हरियाणा व पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान बीआर बालाकृष्णन ने बताया कि चुनावी समय में कई जिलों से भारी नकदी और अवैध शराब को पकड़ा गया है। जानिये किन जिलों में नकदी और अवैध शराब पकड़ी गई हैं।

हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 25 मई को मतदान होना है। बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि इन सबके बीच जनता को लुभाने के लिए अवैध तरीके भी अपनाए जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष चुनाव खर्च पर्यवेक्षक बीआर बालाकृष्णन का कहना है कि राज्य के विभिन्न जिलों में अवैध शराब पकड़ी गई हैं, वहीं भारी मात्रा में नकदी भी बरामद हो रही है।

चंडीगढ़ के यूटी गेस्ट हाउस में हरियाणा व पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान बीआर बालाकृष्णन ने बताया कि हरियाणा में अभी तक 14.94 करोड़ रुपये की नकदी समेत कुल 62.03 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ और कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग और राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा अंजाम दी गई हैं। उन्होंने जांच एजेंसियों की सराहना करते हुए अपील कि चुनाव के मद्देनजर शराब फैक्ट्रियों पर भी निगरानी कड़ी की जाए।

गुरुग्राम में सबसे ज्यादा नकदी जब्त

विशेष चुनाव खर्च पर्यवेक्षक बीआर बालाकृष्णन ने बताया कि गुरुग्राम में सबसे ज्यादा नकदी यानी 3.12 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। दूसरे नंबर पर रोहतक है, जहां से 1.71 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। करनाल तीसरे नंबर पर है, जहां से 1.51 करोड़ रुपये की राशि बरामद हुई है। सोनीपत से 1.46 करोड़ और सिरसा से 1.37 करोड़ रुपये की नगद राशि बरामद की गई है।

13.28 करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद

बीआर बालाकृष्णन ने बैठक में बताया कि अभी तक विभिन्न एजेंसियों ने हरियाणा से कुल 13.28 करोड़ रुपये की 4,03,898 लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है। सोनीपत में सर्वाधिक 3.64 करोड़ रुपये की कीमत वाली 84,954 लीटर अवैध शराब बरामद की है। फरीदाबाद में 1.54 करोड़ की लागत वाली 34,315 लीटर अवैध शराब पकड़ी है। पलवल में 1.22 करोड़ रुपये की कीमत वाली 25,667 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसके अलावा 13.74 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं।

साथ ही, 16.70 करोड़ के कीमती सामान और 3.30 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं पकड़ी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में अब केवल कुछ ही समय बचा है, लिहाजा जांच एजेंसियों को और सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है। बैठक में हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा तथा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजकुमार समेत चुनाव आयोग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

5379487