Millionaire Mayor Candidate: हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है। इस बार प्रदेश के 9 नगर निगमों में हो रहे चुनाव में कुल 13 मेयर उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। इन करोड़पति नेताओं में सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी के सिर्फ 5 करोड़पति उम्मीदवार हैं। इन सभी उम्मीदवारों में कांग्रेस पार्टी के मेयर उम्मीदवार कमल दीवान सबसे ज्यादा अमीर हैं, जिनके पास 38 करोड़ की प्रॉपर्टी है।

सबसे अमीर और सबसे कम पैसे वाले उम्मीदवार

बीजेपी और कांग्रेस के सभी मेयर उम्मीदवारों की बात करें, तो उनमें से सबसे ज्यादा संपत्ति कमल दीवान के पास है। इसके बाद दूसरे नंबर बीजेपी के मेयर उम्मीदवार सुंदर लाल हैं, जिनके पास 9.82 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं, तीसरे नंबर पर कांग्रेस के करनाल से मेयर उम्मीदवार मनोज वधवा के पास 6.51 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

 इसके अलावा बीजेपी उम्मीदवार प्रवीन पोपली के पास 3.62 करोड़ रुपए, कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण सिंगला के पास 2.63 करोड़ रुपए, कांग्रेस उम्मीदवार अमीषा चावला के पास 2.44 करोड़ रुपए, बीजेपी के रेणुबाला गुप्ता के पास 3.58 करोड़ रुपए, बीजेपी उम्मीदवार राम अवतार वाल्मीकि के पास 5.45 करोड़ रुपए, कांग्रेस के सूरजमल किलोई के पास 1 करोड़ रुपए, बीजेपी के राजीव जैन के पास 1.52 करोड़ रुपए, कांग्रेस उम्मीदवार सीमा पाहुजा के पास 4.68 करोड़ रुपए, कांग्रेस उम्मीदवार लता रानी के पास 1.51 करोड़ रुपए और बीजेपी की सुमन बहमनी के पास 3.95 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

इसके अलावा अगर सबसे कम संपत्ति वाले मेयर उम्मीदवारों की बात करें, तो सबसे कम कांग्रेस के उम्मीदवार किरण देवी के पास 13.21 लाख की प्रॉपर्टी है। इसके बाद फरीदाबाद से बीजेपी के मेयर उम्मीदवार प्रवीण जोशी हैं, जिनके पास 28.42 लाख की संपत्ति है। फिर तीसरे नंबर पर गुरुग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार राज रानी आती हैं, जिनकी संपत्ति 36.82 लाख रुपए है।

सबसे ज्यादा कर्ज वाले मेयर उम्मीदवार

अगर बीजेपी और कांग्रेस के उन मेयर उम्मीदवारों की बात करें, जिनके ऊपर सबसे ज्यादा कर्ज हैं। इनमें सबसे ज्यादा 5.71 करोड़ रुपए का कर्ज राम अवतार वाल्मीकि पर है, जो कि रोहतक से बीजेपी के मेयर उम्मीदवार हैं। बता दें कि उनके पास कर्ज से भी कम 5.45 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार कमल दीवान के ऊपर 4.60 करोड़ का कर्ज है। वहीं, गुरुग्राम से कांग्रेस उम्मीदवार सीमा पाहुजा 3.42 करोड़ रुपए के कर्ज के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

बता दें कि गुरुग्राम नगर निगम में सबसे कम केवल 2 मेयर उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जबकि सबसे ज्यादा हिसार में 10 मेयर उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, हरियाणा निकाय चुनाव के लिए कुल 3208 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इसमें 9 नगर निगमों के 57 मेयर उम्मीदवार भी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें: अंबाला में दूल्हा बना बीजेपी प्रत्याशी, सेहरा बांधकर नॉमिनेशन करने पहुंचा, कहा- 'दुल्हन लेकर ही आउंगा'