Meri Fasal Mera Byora Registration: किसानों के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल' पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु हो गई है। किसान अब पोर्टल पर रबी सीजन के लिए जमीन और फसलों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पोर्टल पर पंजीकरण करने से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। सरकारी आंकड़ों से यह पता चलता है कि अब तक प्रदेश में 7,64, 286 किसानों ने पंजीकरण करवाया है। इन किसानों ने 89, 85,420 एकड़ जमीन पर केवल 43,78, 170 जमीन का रजिस्ट्रेशन हुआ है। ऐसे में अब भी आधे से ज्यादा किसानों ने पंजीकरण नहीं करवाया है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आवेदन से जुड़ी तमाम जानकारी बताई जाएगी।
फरीदाबाद के डीसी ने पोर्टल के लिए क्या कहा ?
फरीदाबाद के डीसी द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया। डीसी का कहना है कि फरीदाबाद में कुछ किसानों को पोर्टल की गलत जानकारी दी गई। जिसकी वजह से किसान भ्रमित हो गए हैं। डीसी के मुताबिक, किसानों को ऐसा लग रहा है कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से उनकी इनकम को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया जाएगा, जबकि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसान सरकारी योजनाओं का फायदा लेना चाहते हैं, तो उन्हें मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है।
कब तक करवा सकते हैं पंजीकरण ?
डीसी के मुताबिक, प्राकृतिक आपदा आने या बदलते मौसम की वजह से फसलों पर बुरा असर पड़ता है। जिसकी वजह से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जिन किसानों ने पहले से ही नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाया है, उन्हें बीमा कंपनी की तरफ से मुआवजा दिया जाता है।
दूसरी तरफ जिन किसानों का बीमा नहीं होता उन्हें सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाता है। इसके लिए भी किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाना जरूरी होता है। इसके अलावा किसानों को खेती के दौरान इस्तेमाल होने वाले यंत्र के लिए भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर 31 जनवरी तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (जिस पर ओटीपी प्राप्त हो)
किसान पहचान पत्र
आधार कार्ड
राशन कार्ड
परिवार पहचान पत्र
बैंक पासबुक
जमीन से संबंधित दस्तावेज
कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?
पहले हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ पर विजिट करें।
होम पेज पर किसान अनुभाग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें।
इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें।
परिवार पहचान पत्र के ऑप्शन पर यस के निशान पर क्लिक करें।
फिर आधार नम्बर दर्ज करें, इसके बाद पंजीकरण आवेदन फार्म ऑपन हो जाएगा।
पंजीकरण फार्म में खेत और फसल से जुड़ी जानकारी भरें।
इसके बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी पड़ेगी।
सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Also Read: मेले में स्टॉल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता, जानिए कैसे होगा आवेदन