Logo
बस में सवार होकर इंदौर गए थे आरोपी। वहीं से खरीदकर लाए हथियारों का जखीरा, नकीपुर के खेतों में गांव पहाड़ी टी प्वाइंट के पास खेत में बने मकान से हथियार किए बरामद। गिरफ्तार तीनों आरोपियों से अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के प्रयास में पुलिस।

Bhiwani: भिवानी सीआईए-2 ने गांव नकीपुर के खेतों से हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़कर हथियार सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने खेत में बने एक मकान से 17 पिस्तौत, 8 मैग्जीन, एक कारबाइन व 53 कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। खेतों में मिले हथियार एमपी के इंदौर से खरीद गए थे। खेतों में छुपाकर रखे गए हथियार कहां सप्लाई करने थे अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। गिरफ्तार किए गए तीन में से दो आरोपियों पर मारपीट के केस दर्ज हैं। भिवानी के एसपी डॉ. अरूण सिंगला ने यह जानकारी दी। 

एसपी डॉ. अरूण सिंगला ने बताया कि सीआईए-2 को लोहारू के नकीपुर गांव के खेतों में गांव पहाड़ी टी प्वाइंट के पास बने एक मकान में हथियार तस्कारों द्वारा अवैध हथियार छुपाने की जानकारी मिली। टीम ने छापा मारा तो दस पिस्तोल 32 बोर, 7 पिस्तोल 30 बोर मैगजीन सहित,एक कारबाईन,53 कारतूस तथा 8 मैगजीन बरामद हुई। मौके से गांव चहड़कलां निवासी सुनील कुमार को पकड़ाद्ध जिसनें पूछताछ में बताया कि यह हथियार सिंघानी गांव निवासी संदीप कुमार उर्फ लाला व आशीष ने दिए थे। जिसके बाद दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 

आरोपियों का कुबूलनामा 
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पारंभिक पुलिस पूछताछ में बताया उन्होंने यह हथियार एमपी के इंदौर से खरीदे थे। हथियार खरीदने के लिए बस से इंदौर गए तथा वापस आकर यहां रख दिए। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हथियार किसके इशारे पर मंगवाए गए तथा इन्हें कहां और कब सप्लाई करना था। इसके अलावा पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अवैध हथियार नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पत्ता लगाने का प्रयास करेंगी। 
 

 

5379487