Sirsa: शहर की रानियां चुंगी पर दो चचेरे भाईयों में किसी बात को लेकरर आपस में कहासुनी हो गई। तैश में आए एक भाई ने दूसरे पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी और मोके से फरार हो गया। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

पेंटर का काम करता था मृतक हरप्रीत सिंह

जानकारी अनुसार रानियां चुंगी निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ टोनी पेंटर का काम करता था। बताया गया कि शुक्रवार रात को हरप्रीत अपने घर में बैठा था। इसके बाद वह अपने चाचा के बेटे अर्शदीप उर्फ आशु के साथ बाहर चला गया। कुछ देर बाद गली से शोर सुनाई दिया। परिजन बाहर गए तो देखा कि अर्शदीप हाथ में चाकू लेकर हरप्रीत पर वार कर रहा था। हरप्रीत के छोटे भाई गुरप्रीत सिंह का कहना है कि उसने अर्शदीप को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन वह हरप्रीत के सीने में चाकू से वार करता रहा। इतना ही नहीं, अर्शदीप ने उस पर व बीच बचाव कर रहे अन्य लोगों पर भी चाकू से वार कर दिया।

पुलिस मामले में आरोपी अर्शदीप की कर रही तलाश

गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी अर्शदीप मौके से फरार हो गया। वह गंभीर रूप से घायल अपने भाई हरप्रीत को नागरिक अस्पताल लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर आरोपी अर्शदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का मुख्य कारण पता चल पाएगा। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।