Logo
हरियाणा के रेवाड़ी डिपो को पलवल डिपो से अशोक लीलेंड कंपनी की 10 बीएस-6 मॉडल की बसें मिलने वाली हैं। इसके लिए मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को पत्र जारी कर दिया गया है। इन बसों के आने से डिपो लंबे रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने में कामयाब रहेगा। 

Rewari: परिवहन निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी रोडवेज डिपो में बसों की संख्या और चालक-परिचालकों की कमी व अधिकता को देखते हुए कई रोडवेज डिपो से बसों को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। इसी निर्णय के तहत रेवाड़ी डिपो को पलवल डिपो से अशोक लीलेंड कंपनी की 10 बीएस-6 मॉडल की बसें मिलने वाली हैं। इसके लिए मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को पत्र जारी कर दिया गया है। इन बसों के आने से डिपो लंबे रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने में कामयाब रहेगा।

पलवल से रेवाड़ी डिपो में भेजी जाएंगी 10 बस

परिवहन विभाग की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार डिपो को आधुनिक 10 बसें पलवल से देने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद डिपो में बसों की संख्या बढ़कर लगभग 50 हो जाएगी। डिपो की ओर से बीएस-6 मॉडल की बसों का संचालन ज्यादातर उन रूटों पर किया जा रहा है, जो दिल्ली के रास्ते निकलती हैं। दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए बीएस-6 बसों को ही प्रवेश की अनुमति है। इस समय संचालित बसों में ज्यादातर हरिद्वार, कटरा, चंडीगढ़ व दिल्ली आदि रूटों पर ही संचालित हो रही हैं। कई लंबे रूटों पर संचालित करने के लिए डिपो को अतिरिक्त बसों की दरकार की थी। इन बसों के आने के डिपो प्रबंधन की ओर से न सिर्फ वर्तमान रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी, बल्कि नए रूटों पर भी बसों को संचालित किया जा सकेगा।

अन्य डिपो से भी बसें स्थानांतरित

रोडवेज मुख्यालय की ओर से जारी पत्र अनुसार प्रदेश के 18 रोडवेज डिपो से बसों को एक-दूसरे डिपो में स्थानांतरित किया जा रहा है। इनमें बीएस-3 से लेकर बीएस-4 मानक वाली बसें भी शामिल हैं। सोनीपत से 10 बीएस-3 बसों को अंबाला व 12 बसों को जींद भेजा जाएगा। फरीदाबाद से बीएस-3 की 8 बसों को रोहतक भेजा जाएगा। गुरुग्राम से बीएस-3 की 6 बसों को नूंह, सोनीपत से बीएस-4 मॉडल की 5 बसों को रोहतक, कुरूक्षेत्र से बीएस-4 मॉडल 4 बसों को सिरसा व 10 बसों को नारनौल, जींद से बीएस-4 की 15 बसों को पलवल व 15 बसों को नूंह भेजा जाएगा। कैथल से भी बीएस-4 मॉडल चार बसों को नूंह भेजा जाएगा।

इन डिपो से भी बसें भेजी जाएंगी

विभाग की ओर से नारनौल से बीएस-4 मॉडल 10 बसों को सिरसा, फतेहाबाद से बीएस-6 मॉडल 5 मिनी बसो को झज्जर, चरखी दादरी से बीएस-6 माडल 2 मिनी बसों को झज्जर, सिरसा से बीएस-6 मॉडल टाटा कंपनी की 10 बसों को कुरूक्षेत्र, फरीदाबाद से बीएस-6 मॉडल 20 बसों को दिल्ली डिपो स्थानांतरित किया जाएगा। रोहतक से बीएस-6 मॉडल टाटा कंपनी की 5 बसों को सोनीपत डिपो स्थानांतरित किया जाएगा।

5379487