Narnaul: शादी के बंधन में बंधने के बाद नए जीवन की शुरूआत भी नहीं हुई कि उनकी गाड़ी ने एक युवक की जान ले ली। शहर में एक दूल्हा दुल्हन की गाड़ी ने बाइक सवार सहित पास में खड़े तीन अन्य व्यक्तियों को मंगलवार शाम टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायलों को हलकी चोटें लगी है। घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

फेर पाटा के लिए गए थे दूल्हा दुल्हन

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के झुंझुनू जिले के शिमला गांव निवासी दूल्हा दुल्हन फेर पाटा के लिए गए थे। वापस आते समय उनकी गाड़ी के चालक ने सिंघाना रोड पर बने पेट्रोल पंप के सामने बाइक के साथ खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी चालक ने एक अन्य बाइक चालक को टक्कर मार दी। फिर उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया और एक अन्य गाड़ी में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार झुंझुनू जिले के नंगली गांव निवासी अनिल कुमार की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। हादसा करने वाली गाड़ी को कब्जे में लिया गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक और दूल्हा दुल्हन उतरकर भाग गए। इस कारण कुछ देर तक जाम भी रहा।

हाईवा की टक्कर से नक्शा नवीस की मौत

झज्जर में गुरुग्राम रोड पर तेज गति से आ रहे हाईवा ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान क्षेत्र के गांव सिलाना निवासी करीब चालीस वर्षीय सुनील के तौर पर हुई है। मृतक सुनील स्थानीय कोर्ट परिसर में नक्शा नवीस का कार्य करता था। वह शाम करीब साढे़ 6  बजे अपना काम खत्म करके वापिस सिलाना गांव लौट रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भिजवाया। मंगलवार सुबह पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।