हरियाणा के रेवाड़ी निवासी वांछित गैंगस्टर महेश सैनी को आखिरकर धारूहेड़ा सीआईए ने गिरफ्तार कर ही लिया। गैंगस्टर के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या प्रयास व आर्म्स एक्ट के 30 से अधिक केस दर्ज हैं। महेश सैनी जज डॉ. सुशील गर्ग को भी पक्का इलाज करने की धमकी दे चुका है।अदालत भी महेश को गिरफ्तार करने के आदेश दे चुकी है, परंतु गैंगस्टर पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था
हरियाणा पुलिस की डायल 112 का प्रतिकात्मक फोटो
- Published: 12 Jan 2024, 12:54 PM IST
- Last Updated: 12 Jan 2024, 12:55 PM IST
Rewari। अदालत के आदशों को ठेंगा दिखाते हुए जज तक का ‘पक्का इंतजाम’ करने की धमकी दे चुके 30 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित व कार्ट से पीओ घोषित किए जा चुके कुख्यात गैंगस्टर महेश सैनी को सीआईए ने गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह गैंगस्टर सीआईए धारूहेड़ा के हत्थे चढ़ा है, जिसे कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
जज डॉ. सुशील गर्ग को दी थी धमकी
महेश सैनी के खिलाफ विभिन्न थानों में तीस से अधिक केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। उसके खिलाफ एएसजे कोर्ट में विचाराधीन एक मामले में तत्कालीन एएसजे डा. सुशील कुमार गर्ग की अदालत ने तीन बार अरेस्ट वारंट जारी किए थे। वारंट की तामील होने की बजाय उसकी पत्नी ने बताया था कि महेश का कहना है कि जब तक जस्टिस गर्ग रेवाड़ी में हैं, तब तक वह नहीं आएगा। वह जस्टिस का ‘पक्का इलाज’ करने के बाद ही आएगा। कोर्ट की ओर से उस समय महेश सैनी को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे, परंतु पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही थी। गत वर्ष के अंत में जस्टिस डा. सुशील कुमार की गर्ग ने उसकी संपत्ति अटैच कराने के आदेश जारी किए थे। तहसीलदार ने उसकी दो गाड़ियां और प्लॉट अटैच किए थे। कोर्ट ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराने के बाद पीओ भी घोषित कर दिया था।
आर्म्स एक्ट के तहत अंतिम केस
महेश सैनी के खिलाफ अंतिम मामला गत वर्ष 10 दिसंबर को आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। एसपी दीपक सहारण ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हुए थे कि महेश सैनी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। आखिरकार उसकी गिरफ्तारी का सेहरा धारूहेड़ा सीआईए के सिर बंध चुका है। एसपी दीपक सहारण ने गैंगस्टर को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।