Op Chautala Funeral Today live updates : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का थोड़ी देर बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके लिए उनके पैतृक गांव तेजा खेड़ा में बने फॉर्म हाउस में समाधि स्थल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। दोपहर तीन बजे के करीब उन्हें राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन कर दिया जाएगा। वहीं अंतिम दर्शन के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सीएम नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंच गए हैं।
कोलकाता से मंगाए गए 12 क्विंटल फूल
खबरों की मानें, तो फॉर्म हाउस में जो समाधि स्थल बनाया जा रहा है। उसे तैयार करने के लिए 12 क्विंटल फूल कोलकाता से मंगाए गए है। इन फूलों में गेंदा और गुलाब और गुलदाउदी के फूल शामिल है। वहीं ओम प्रकाश चौटाला के अंतिम दर्शन के लिए मौके पर समर्थकों की भारी भीड़ है।
तिरंगे में लपेटा गया पार्थिव शरीर
ओम प्रकाश चौटाला के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया है और उन्हें आखिरी विदाई से पहले हरी पगड़ी और चश्मा भी पहनाया गया है। इस दौरान चौटाला परिवार के सभी लोग साथ है। हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जजपा नेता ने अपने दादा के अंतिम दर्शन की फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला को लोहपुरुष बताया है।
दरअसल, ओम प्रकाश चौटाला को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके चलते उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन से हरियाणा की राजनीति को बड़ी क्षति हुई है और पीएम मोदी, सीएम नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दुख जताया है।
हरियाणा में तीन दिन का शोक
ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद हरियाणा सरकार ने प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। वहीं आज यानी शनिवार के लिए राज्य में छुट्टी भी घोषित की गई है। जिसके चलते तभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके लिए शुक्रवार की शाम सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए थे।
ओपी चौटाला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए उपराष्ट्रपति
बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला के पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। इसके बाद दोपहर तीन बजे के करीब उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार होगा। अंतिम यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें-Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में कल और सताएगी भयंकर सर्दी, IMD ने अलर्ट किया जारी