Hansi: राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव अनीपुरा के समीप बुधवार देर रात गाड़ी से उतरकर लघु शंका कर वापस गाड़ी में बैठ रहे फतेहाबाद के गांव बनवाली निवासी 35 वर्षीय इंद्रजीत को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में सवार अन्य दोस्तों ने मौके पर एंबुलेंस बुला कर उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मृतक इंद्रजीत के दोस्त हीरालाल के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गांव गढ़ी में अपने दोस्त से मिलने गया था मृतक

पुलिस को दी शिकायत में मृतक इंद्रजीत के दोस्त हीरालाल ने बताया कि बुधवार की शाम को वह अपने दोस्त इंद्रजीत के साथ फतेहाबाद से गांव गढ़ी में अपने दोस्त अनूप से मिलने गया था। अनूप से मिलने के बाद वह देर रात करीब 11 बजे अपनी कार में सवार होकर वापस अपने घर बनवाली फतेहाबाद जाने के लिए निकले थे और कार वह चला रहा था। जैसे ही वह अनीपुरा गांव के बस अड्डे के पास पहुंचे, तो उसके दोस्त इंद्रजीत ने लघु शंका करने के लिए गाड़ी को रुकवाया और इंद्रजीत लघु शंका करने के बाद जब गाड़ी में बैठ रहा था तो पीछे से आ आ रही एक तेज रफ़्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने बाद कार चालक मौके से अपनी कार सहित फरार हो गया।

हादसे में गंभीर रूप से घायल इंद्रजीत ने तोड़ा दम

हीरा लाल ने बताया कि कार की टक्कर लगने के बाद उसका दोस्त इंद्रजीत सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसने अपने दोस्त को संभाला और एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के दोस्त की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।