Logo
रेलवे विभाग द्वारा रेलयात्रियों को सौगात देते हुए फरक्का एक्सप्रेस का जींद, उचाना व नरवाना में ठहराव करने को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

Jind: रेलवे विभाग द्वारा रेलयात्रियों को सौगात देते हुए फरक्का एक्सप्रेस का जींद, उचाना व नरवाना में ठहराव करने को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। ट्रेन नंबर 13413.13414 मालदा टाउन, बठिंडा एक्सप्रेस नरेला, सोनीपत, गोहाना के रास्ते जींद, उचाना, नरवाना, टोहाना, जाखल होते हुए मनासा होते हुए बठिंडा जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर 13483-84 मालदा टाउन-बठिंडा एक्सप्रेस अब रोहतक, जींद व जाखल के रास्ते बठिंडा जाएगी।

24 जनवरी से दिल्ली से चलकर जींद जंक्शन पहुंचेगी ट्रेन नंबर 13483

रेलवे द्वारा जारी की गई समय सारिणी के अनुसार 24 जनवरी से ट्रेन नंबर 13483 सुबह चार बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से चल कर बहादुरगढ़, रोहतक होते हुए सुबह सात बजकर पांच मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद जींद से चल कर ट्रेन सुबह सात बजकर 36 मिनट पर नरवाना पहुंचेगी। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन टोहाना व जाखल होते हुए सुबह दस बजे बठिंडा पहुंचेगी। वहीं 26 जनवरी से ट्रेन नंबर 13484 दोपहर बाद चार बज कर 25 मिनट पर बठिंडा से चलेगी, जो जाखल व टोहाना होते हुए शाम लगभग छह बजे नरवाना पहुंचेगी और इसके लगभग आधे घंटे बाद ट्रेन शाम साढ़े छह बजे जींद जंक्शन पर पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन रोहतक,  बहादुरगढ़ के रास्ते दिल्ली तक जाएगी।

मालदा टाउन-बठिंडा एक्सप्रेस का 25 जनवरी से होगा ठहराव 

ट्रेन नंबर 13413 मालदा टाउन-बठिंडा एक्सप्रेस 25 जनवरी से दिल्ली से होते हुए सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर जींद पहुंचेगी। इसके बाद साढ़े आठे बजे उचाना व पौने दस बजे नरवाना पहुंचेगी। इसके बाद यहां से टोहाना, जाखल के रास्ते होते हुए ट्रेन बठिंडा तक जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर 13414 27 जनवरी से दोपहर बाद तीन बजे बठिंडा से चलकर लगभग शाम पांच बजे नरवाना पहुंचेगी। फिर उचाना होते हुए लगभग पांच बजकर 40 मिनट पर जींद पहुंचेगी। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन दिल्ली जाएगी।

दैनिक यात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने यात्रियों की सुविधा के लिए उठाई थी मांग 

दैनिक रेलयात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने उत्तर रेलवे द्वारा फरक्का एक्सप्रेस के जींद तक संचालन को 26 जनवरी से मंजूरी दिए जाने पर रेलवे का आभार प्रकट किया। एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा पिछले वर्ष जनवरी 2023 से मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली डिवीजन में बार-बार इस ट्रेन के विस्तार का प्रयास किया जा रहा था और रेल विभाग की आईआरटीटीसी की जुलाई 2023 में सिकंदराबाद में हुई मीटिंग में इसके विस्तार को स्वीकृति दी गई थी। अब रेलवे द्वारा इसके संचालन की तारीख के स्वीकृति दी गई है। इसके विस्तार से जींद का जुड़ाव अलीगढ़ कानपुर होते हुए भगवान राम की नगरी अयोध्या धाम, भगवान शिव की नगरी बनारस और पटना साहिब से हो जाएगा।

ट्रेन की समय सारिणी हुई जारी : जयप्रकाश 

रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि 26 जनवरी से ट्रेन का जींद में ठहराव शुरू होगा। फरक्का ट्रेन का ठहराव जींद में शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। यात्री विभिन्न धार्मिक स्थल पर घूमने जा सकेंगे। पिछले दिनों मालदा फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव जींद में शुरू करने को लेकर स्वीकृति दी गई थी और अब समय सारिणी भी जारी कर दी गई है।

5379487