Haryana Government: हरियाणा में सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा सरकार का कहना है कि हादसों में घायलों का अब डेढ़ लाख रुपये का फ्री में इलाज किया जाएगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिशा-निर्देशों जारी किए गए थे। जिसके बाद पुलिस महानिदेशक हरदीप दून ने प्रदेश के सभी जिलों को लेटर जारी किया गया। लेटर में हरियाणा सरकार के इस फैसले का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।
महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने क्या कहा ?
सरकार के फैसले के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हो जाता है, तो वह सिर्फ 7 दिनों तक ही डेढ़ लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करवा सकेगा। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर का कहना है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क हादसों में कमी लाना जरूरी है। इसके लिए एक बेहतर और प्रभावी कार्य योजना तैयार कर उस पर काम करना जरूरी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने फैसला लिया है कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का फ्री में इलाज किया जाएगा।
कैसे मिलेगी फ्री इलाज की सुविधा ?
पायलेट प्रौजेक्ट नेशनल हैल्थ अथोरिटी के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया जाता है। अस्पताल प्रबंधन द्वरा घायल व्यक्ति की निजी जानकारी का रिकॉर्ड रखा जाता है। इसके बाद रिकॉर्ड को संबंधित पुलिस थाने में भेजा जाता है। पुलिस को केवल 6 घंटे के भीतर पता लगाना पड़ता है कि व्यक्ति घायल हुआ है या नहीं। अगर जांच के दौरान पता लग जाता है कि व्यक्ति घायल है, तो उसे कैशलैस ईलाज यानी फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है।
Also Read: हरियाणा के गांव देंगे शहर को टक्कर, जिम से लेकर तालाब तक...मिलेगी ये सुविधाएं
सड़क हादसों को कम करने के लिए क्या किया गया ?
शत्रुजीत कपूर का कहना है कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा अब तक 2166 जागरूकता अभियान चलाए गए हैं। वाहनों में गड़बड़ी सामने आने पर चालान भी किए गए हैं। कपूर का कहना है कि प्रदेश में ऐसी जगहों को भी चिन्हित किया गया है, जहां की सड़के जर्जर हालत में है। इसे लेकर इंजीनियरिंग विभागों के साथ तालमेल स्थापित करके इन्हें ठीक करवाया जाता है। शत्रुजीत कपूर ने लोगों से अपील की है कि गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि तय गति के मुताबिक वाहनों को चलाया जाना चाहिए।
Also Read: दुष्यंत चौटाला ने खाली किया सरकारी आवास, अब पंचकूला में खोला जाएगा JJP का मुख्यालय, ये रहेगी लोकेशन