Logo
पीएम मोदी 18 मई को अंबाला में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है। पुलिस और प्रशासन की टीम पीएम मोदी की रैली को लेकर पूरी तरह अलर्ट है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Haryana Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी 18 मई को अंबाला में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की रैली को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है। पीएम की रैली के लिए जर्मन हैंगर तकनीक से पंडाल को तैयार किया जा रहा है, ताकि इस रैली को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। वहीं किसानों के विरोध को देखते हुए पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

दरअसल, अंबाला के पुलिस लाइन मैदान में पीएम मोदी की रैली होगी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से अंबाला पहुंचेंगे। वहीं करीब दो बजे यहां से रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसके लिए जर्मन हैंगर तकनीक से एल्युमीनियम का विशेष पंडाल भी बनाया जा रहा है। इस तकनीक से बनाया गया टेंट इतना मजबूत होता है कि उस पर आंधी-तूफान का भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में अगर पीएम मोदी की रैली के दौरान बारिश आती है, तो एक बूंद भी पंडाल के अंदर नहीं जा पाएगी। वहीं कई गांवों में बीजेपी प्रत्याशियों का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। जिसके चलते पीएम की रैली को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है।

नो फ्लाइंग जोन एरिया और रेड जोन घोषित

जिला मजिस्ट्रेट का कहना है कि पीएम की रैली को लेकर सुरक्षा को लेकर शहर में धारा-144 के आदेश जारी किए गए हैं। अंबाला में पीएम की जनसभा को लेकर बीजेपी नेताओं के साथ ही पुलिस और प्रशासन की टीम मुस्तैद है। पूरे जिले को नो फ्लाइंग जोन एरिया और रेड जोन घोषित किया गया है।

पीएम मोदी की जनसभा को लेकर ये की जा रही तैयारियां

-पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ ही रैली स्थल की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है। 
- मंच और जनता दीर्घा के बीच करीब 60 फीट जगह खाली रहेगी। 40 फीट का डी बनाया जाएगा।
- पीएम मोदी के रैली स्थल पर ही हेलीपैड की व्यवस्था रहेगी। स्वास्थ्य विभाग, दमकल समेत टीम मौके पर रहेंगी।
- रैली स्थल में बैठने के लिए करीब 20 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। भाषण देखने और सुनने के लिए एलईडी लगाई जाएंगी। 
-वीआईपी ड्यूटी लगाने के अलावा कैंट और सिटी के नागरिक अस्पताल में सेफ हाउस भी बनाया जाएगा। 
- रैली के दिन कई जगहों पर रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो। 

Also Read : अंबाला में परिवहन मंत्री का विरोध: किसानों ने बीजेपी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, असीम गोयल बोले- मैं भागीदार नहीं",

5379487