Logo
Farmer Protest Updates: पानीपत में पुलिस ने किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया है। उनको घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा और मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं।  

Farmer Protest Updates: हरियाणा के पानीपत में किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस रखी है। किसान संगठनों का आरोप है कि हरियाण में 24 से 25 किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनको घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा और मोबाइल तक जब्त कर लिया गया है। किसान संगठनों का कहना है कि अगर किसान नेताओं को रोका गया तो इसके गंभीर परिणाम झेलने पड़ेंगे। उधर, पुलिस का कहना है कि किसी प्रकार का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

इन किसान नेताओं को किया गया नजरबंद

किसान संगठनों के मुताबिक, बापौली में अखिल भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सूरजभान रावल और पूर्व जिला प्रधान चूहड़ सिंह रावल, वरिष्ठ पदाधिकारी जयकरण कादियान समेत अन्य किसान नेताओं को घरों में ही नजरबंद कर दिया है। सूरजभान रावल के गढ़ी भलौर स्थित घर पर मंगलवार सुबह ही बापौली थाना प्रभारी अतर सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। उनको एक शादी समारोह में जाना था, तो पुलिस की टीम उनके साथ गई। चूहड़ सिंह रावल को सनौली थाना पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया। उनका फोन तक जब्त कर लिया गया और घर से बाहर नहीं जाने दिया गया। यूनियन के जिला उप प्रधान आजाद सिंह बैरागी ने कहा कि किसानों से दुश्मनों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

पुलिस ने किसानों से की ये अपील

पंजाब से वाया अंबाला, सोनीपत होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले किसानों से शांति की अपील की है। साथ ही, किसानों को भड़काने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी है। पानीपत के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने पुलिस लाइन और हलदाना बॉर्डर का मुआयना किया। उन्होंने सोनीपत पुलिस के अधिकारियों से भी विस्तृत चर्चा भी की। उन्होंने बताया कि दोनों जिलों की आठ कंपनी तैनात रहेंगी। वहीं, अर्धसैनिक बलों की दो कंपनी तैनात की गई हैं। 

किसान नाकाबंदी तोड़ने के प्रयास में 

दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर आज भी कड़ी सुरक्षा है, वहीं अंबाला के शंभू बॉर्डर पर भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में पंजाब से आने वाले किसान हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रूके हैं। किसान संगठन इस बॉर्डर की नाकाबंदी को तोड़ने के प्रयास में हैं ताकि हरियाणा के रास्ते दिल्ली कूच कर सकें। किसानों की टीम आपस में संपर्क साधकर दिल्ली कूच की तैयारी में है। वहीं, कैथल और जींद के रास्ते भी रोहतक, बहादुरगढ़ के रास्ते टिकरी बॉर्डर तोड़कर दिल्ली में प्रवेश करने का प्लान है। ऐसे में टिकरी बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

Also Read: Farmers movement: पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, पानी से की बौछार, किसानों ने पुलिसबल पर किया पथराव, चलाई लाठियां

 

CH Govt hbm ad
5379487