Logo
Protest in Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में सड़क हादसे में आईटीआई छात्रों की मौत हो गई। इस हादसे से गुस्साए स्टूडेंट्स ने कक्षाओं का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।

Protest in Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में आईटीआई के दो स्टूडेंट की सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे गुस्साए छात्रों ने मंगलवार को कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। छात्रों ने इस दौरान पटौदी रोड स्थित आईटीआई के गेट पर जमा होकर प्रदर्शन भी किया। वहीं, छात्रों का कहना है कि आईटीआई प्रशासन से उन्हें इंटर्नशिप मिली है, लेकिन उनके लिए आने-जाने के लिए गाड़ियों का इंतजाम नहीं किया गया है।

इस प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। उसके बाद पुलिस ने छात्रों की बात आईटीआई स्टाफ से करवाई। आईटीआई के ग्रुप इंस्पेक्टर प्रदीप यादव छात्रों के बीच पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया कि वह बच्चों को इंटर्नशिप के लिए कंपनी तक ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी और जब तक वाहन का इंतजाम नहीं होगा, बच्चों की पढ़ाई ITI के अंदर ही कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी के अधिकारियों से भी बात की गई है, जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। 

कंपनी में इंटर्नशिप के लिए जा रहे थे

पटौदी रोड ITI के स्टूडेंट लिसाना निवासी प्रमोद (19 साल), कुंडल निवासी आशीष (18 साल) और पदैयावास निवासी रोहित तीनों एक बाइक पर सोमवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे से एक कंपनी में इंटर्नशिप के लिए जा रहे थे। मसानी बैराज के पास धुंध के कारण उनकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे के दौरान प्रमोद और आशीष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Also Read: नौकरी के बदले मांगी थी इज्जत, अफसर को बर्खास्त कर निकाला जुलूस

पुलिस कर रही है मामले की जांच

धारूहेड़ा थाना में तैनात एएसआई ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का नीजी सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। परिजनों की शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ धारूहेड़ा थाना में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

5379487