Logo
Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन को 69 दिन हो गए हैं। इस बीच डल्लेवाल की तबीयत भी खराब हो गई है। दूसरी तरफ किसानों द्वारा तीन महापंचाय की जाएंगी।

Jagjit Singh Dallewal: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज यानी 2 फरवरी रविवार को अनशन करते हुए 69 दिन हो गए हैं। डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। पहले उन्हें बुखार हुआ है, लेकिन अब उनके कान में भी दर्द हो रहा है। हालांकि उनकी देखरेख के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद हैं। बता दें कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि जब तक केंद्र सरकार MSP गारंटी कानून जैसी किसानों की मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक वह अपना अनशन जारी रखेंगे।

किसानों ने बजट पर जताई निराशा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी शनिवार को बजट पारित किया है। इसे लेकर भी किसानों ने निराशा जताई है। किसानों का कहना है कि वह पिछले एक साल से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन पारित बजट में  MSP की कोई कानूनी गारंटी का जिक्र नहीं किया गया है। 11 फरवरी से 13 फरवरी तीन महापंचायतों का आयोजन किया जाएगा। 11 फरवरी को रत्नपुरा मोर्चे पर, 12 फरवरी को दातासिंहवाला-खनौरी मोर्चे पर और 13 फरवरी को शंभू मोर्चे पर किसानों की बड़ी महापंचायत होगी। इसके लिए पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बैठक भी की जा रही हैं।

Also Read: खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से केंद्रीय अधिकारी ने की मुलाकात, 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी बैठक

पिछले साल 13 फरवरी को शुरु हुआ था आंदोलन

बता दें कि 13 फरवरी 2024 को किसानों ने फसलों की  MSP समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन की शुरुआत की थी। उस दौरान लोकसभा चुनावों को देखते हुए केंद्र सरकार ने शुरू में तत्परता दिखाई थी। जिसके बाद तत्कालीन कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा समेत सीनियर नेता चंडीगढ़ गए थे।

सेक्टर 26 में किसानों के साथ बैठक भी की थी। इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए थे। यह बैठक देर रात 2 बजे तक चली थी। इसके बावजूद भी किसानों की सुनवाई नहीं हुई, और उन्होंने दिल्ली जाने का फैसला कर लिया था। हरियाणा सरकार ने बैरिकेड लगाकर किसानों को बॉर्डर पर ही रोक दिया था।

Also Read: डल्लेवाल के अनशन का 53वां दिन, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट्स, AIIMS डॉक्टर के साथ करेंगे चर्चा,  26 जनवरी को दिल्ली कूच की तैयारी

5379487