Logo
मई 2022 में डीबीजी कंपनी के करोड़ों रुपए के मोबाइल फोन से भरा कंटेनर लूटने के आरोप में एक लाख के इनामी बदमाश को काबू किया। आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के देवास के धतुरिया रोड गांव भैरवी खेड़ी निवासी महेश उर्फ काला के रूप में हुई।

Rewari : सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने मई 2022 में डीबीजी कंपनी के करोड़ों रुपए के मोबाइल फोन से भरा कंटेनर लूटने के आरोप में एक लाख के इनामी बदमाश को काबू किया। आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के देवास के धतुरिया रोड गांव भैरवी खेड़ी निवासी महेश उर्फ काला के रूप में हुई। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में 8 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि इतने ही आरोपियों को अभी गिरफ्तार किया जाना शेष है। 

ऐसे दिया लूट की वारदात को अंजाम 

बावल आईएमटी की डीबीजी कंपनी की सहायक महाप्रबंधक उर्वशी शर्मा ने 28 मई को थाना कसोला पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी का एक कंटनेर 27 मई की रात मोबाइल फोन लोड करने के बाद नोएडा के लिए भेजा गया था। इसमें करीब पांच करोड़ के मोबाइल फोन भरे हुए थे। यूनाइटेड कार्गो ट्रांसपोर्ट के कंटेनर को चालक कृष्ण चला रहा था। असाही पुल के पास कार आगे लगाकर बदमाशों ने कंटेनर को लूट लिया तथा चालक कृष्ण को कार में डालकर रोहतक की ओर ले गए। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। 

रोहतक एसटीएफ के साथ शुरू की जांच
करोड़ों रुपए के मोबाइल फोन से भरा कंटेनर लूटे जाने की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डीजीपी ने रोहतक व रेवाड़ी एसटीएफ की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों पर एक-एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। एसटीएफ ने बाद में बारी-बारी से आठ आरोपियों को काबू करते हुए उनके कब्जे से लूटा गया ट्रक, कंटेनर, 3.40 लाख रुपए व एक हैक्टर गाड़ी बरामद कर ली थी।
 
भोंडसी जेल आ रहा था आरोपी

सीआईए धारूहेड़ा को सूचना मिली थी कि इस मामले का एक आरोपी मध्य प्रदेश के देवास के धतुरिया रोड गांव भैरवी खेड़ी निवासी महेश उर्फ काला भोंडसी जेल में अपने परिचित से मिलने आ रहा है। इसके बाद सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को काबू कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया। इस मामले में उसके साथियों का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
 

5379487