Rewari: मौसम में निरंतर बदलाव के चलते सोमवार को सीजन का सबसे घना कोहरा छाया। कोहरे की विजिबिलिटी कई स्थानों पर जीरो रही। सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण हुए हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। दो दिन में तीन लोगों की जान कोहरे के कारण जा चुकी है। रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आने के कारण कड़ाके की ठंड देखने को मिली। कोहरा साफ होने के बाद दिन में तेज धूप ने सर्दी से निजात दिलाने का काम किया।
कोहरे के कारण मंद पड़ी वाहनों की रफ्तार
सोमवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। सुबह 10 बजे तक सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दिया। कोहरे की विजिबिलिटी कई स्थानों पर शून्य तक पहुंच गई, जिस कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार मंद पड़ गई। वाहन चालक लाइटें जलाकर एक-दूसरे के पीछे मंद गति से चलते रहे। न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। रात के तापमान में गिरावट के कारण सुबह हाड़ कंपाने वाली ठंड का प्रकोप बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी को आसमान में आंशिक बादल छा सकते हैं। पश्चिम की ओर से चलने वाली हवाओं के कारण रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे सर्दी का प्रकोप बढ़ने से पाला जमने की आशंका भी बनी रहेगी।
कोहरे के कारण तीन गंवा चुके जान
दो दिन से सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है, परंतु सोमवार को कोहरे का असर सबसे अधिक रहा। कोहरे के कारण सोमवार सुबह बाइक से धारूहेड़ा की कंपनी में इंटर्नशिप के लिए जा रहे लिसाना निवासी 20 वर्षीय प्रमोद, कुंड निवासी आशीष और रोहित की बाइक को कोहरे के कारण एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशीष ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। रोहित को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन अन्य अस्पताल में ले गए। तीनों आईटीआई के छात्र बताए गए हैं, जो कंपनी में इंटर्नशिप कर रहे थे। इससे पूर्व रविवार को जैसलमेर हाइवे पर हुए सड़क हादसे में घायलों को बचाने के लिए जा रहे सिक्योरिटी गार्ड सूंदरोज निवासी सुरेश की मौत हो गई थी।