Road Accident in Sonipat: हरियाणा के सोनीपत में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल है।दरअसल, सोनीपत के मामा-भांजा चौक पर एक तेज रफ्तार कार ने चार पांच युवकों को रौंद दिया। जानकारी के मुताबिक पांचो युवक वेटर का काम करते हैं। हादसे में चार वेटरो की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रुप से घायल है, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, वे सभी नेपाल के रहने वाले थे। वहीं, इस हादसे में कार में सवार तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
तेज रफ्तार कार ने चार घरों के चिराग को उजाड़ा
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बहालगढ़ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार ने तीन साइकिल व एक स्कूटी सवार समेत पांच युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार कार चालक ने एक नहीं बल्कि चार परिवारों के चिराग उजाड़ दिए। इस हादसे में मृतक युवकों की पहचान नेपाल के रहने वाले अमर, दल बहादुर, अर्जुन और कमल के रूप में हुई है। जबकि इनका एक साथी दिल बहादुर गंभीर रूप से घायल है, वहीं, ईको स्पोर्ट कार में सवार युवक ऋतिक मोहित और अरुण भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- ऑफिस का बोर्ड बदलते वक्त तीन बैंक कर्मियों को लगा करंट, एक की मौत, दो की हालत नाजुक
सोनीपत में वेटर का काम करते थे पीड़ित
हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस और सिविल अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पांचो युवक सोनीपत में अपनी परिवार का गुजर बसर करने के लिए वेटर का काम करते थे। शनिवार की देर रात एक कार्यक्रम से अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
सिविल लाइन थाना प्रभारी का बयान
सिविल लाइन थाना प्रभारी सिविल लाइन थाना प्रभारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मामा भांजा चौक पर एक एक स्पोर्ट्स गाड़ी ने साइकिल सवारों को टक्कर मारी दी। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों का इलाज रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है। हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, मामले की जांच की जा रही है।