Logo
Rohtak News:हरियाणा के रोहतक में अरविंद शर्मा और रामचंद्र जांगड़ा ने लोगों के साथ महम क्षेत्र के 9 रूटों पर बस चलाने की मांग की है। रोडवेज के जीएम को इस मामले को लेकर लेटर भी लिखा है।

Rohtak News: हरियाणा के रोहतक के महम क्षेत्र में कई नए रूटों पर बसें चलाने की मांग की जा रही है। स्थानीय लोगों के बाद अब रोहतक के MP अरविंद शर्मा और राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने रोडवेज के जीएम को नए रूटों पर बस चलाले को लेकर लेटर लिखा है। वहां के लोगो का कहना है कि बसें न चलने के कारण उनको शहर और अन्य जगहों पर  काम के लिए जाने पर परेशानियों के सामना करना पर रहा है। साथ ही वहां के स्टूडेंट्स को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पर रहा है।

MP ने लेटर में क्या लिखा

अरविंद शर्मा और रामचंद्र जांगड़ा ने जीएम को लिखे हुए लेटर में जिले के विभिन्न 9 रूटों पर रोडवेज बसें चलाने को कहा है। ताकि, लोगों को फायदा हो सके। बसों के अभाव में लोगों के साथ वहां के स्टूडेंट्स को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

9 रूटों पर बस चलाने की मांग

समाजसेवी राकेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने रोहतक में 11 रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें चलाने की घोषणा की है। अब इन बसों को महम इलाके में भी चलाने की मांग की जा रही है। इसके लिए 9 रूटों पर बसें चलाने की मांग की गई है। जिसमें एक एसी बस और 8 रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें चलाने की बात रखी गई। इन रूटों पर पहले से बसें कम चल रही है। बसों की कमी के कारण लोगों को सफर करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और लोग कई बार इस समस्या से जुझ चुके हैं।

इन रूटों पर बस चलाने की मांग

-सैमन गांव से महम पुराना बस स्टैंड, रोहतक पुराना बस स्टैंड, रोहतक पीजीआईएमएस, एमडीयू, दिल्ली बाईपास से रोहतक बस स्टैंड तक।

-महम नए बस स्टैंड से फरमाना चुंगी, सैमन चुंगी, पुराना बस स्टैंड से रोहतक पीजीआईएमएस, एमडीयू से रोहतक बस स्टैंड।

-फरमाना से महम, हिसार बाईपास से रोहतक बस स्टैंड तक।

-सीसर से किशनगढ़ बहलंबा, मोखरा- बहु अकबरपुर, हिसार बाई, पुराना बस स्टैंड रोहतक, पीजीआईएमएस, एमडीयू, रोहतक बस स्टैंड।

-बैंसी गांव से निंदाना, महम, खरखड़ा, मदीना, रोहतक पुराना बस स्टैंड, एमडीयू से रोहतक न्यू बस स्टैंड तक।

-गिरावड़ से अजायब, भरान, गंगानगर, महम बस स्टैंड, रोहतक बस स्टैंड तक।

-लाखन माजरा से रोहतक बस स्टैंड तक।

-भगवतीपुर से समर गोपालपुर से होते हुए रोहतक पुराना बस स्टैंड रोहतक, पीजीआई, एमडीयू दिल्ली बस बाईपास होते हुए रोहतक बस स्टैंड तक।

-साथ ही महम इलाके से चंडीगढ़ तक एक एसी बस भी चलाई जाए।

Also Read: Haryana News: शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ACR में मिली गड़बड़ी की शिकायत, विजिलेंस विभाग ने जारी किया पत्र

11 रूट पर एसी बसों का संचालन  

हाल ही में खबर आई थी कि रोहतक में 11 रूट पर एसी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना बनाई गई है। हरियाणा सरकार के आदेश पर 12 मीटर की एसी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए जनवरी के आखिर तक सुझाव मांगे गए हैं। सरकार के आदेश पर प्रस्तावित रूट भी तैयार किए गए। अब जाकर सरकार ने कई जगह पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी कर दिया है। 

5379487