Shambhu Border Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों की चंडीगढ़ में आज 18 नवंबर सोमवार को बैठक हुई। बैठक में किसानों ने फैसला लिया है कि वह अगले महीने दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बैठक में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 6 दिसंबर को किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे। मीटिंग में पंधेर का कहना है कि वह पिछले 9  महीने से चुप बैठे हैं, लेकिन प्रदेश की सरकार उनकी मांगों को आज भी अनदेखा कर रही है, इस वजह से उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है।

किसान दिल्ली के लिए होंगे रवाना

जानकारी के मुताबिक, बैठक में किसान नेता पंधेर ने कहा कि इस बार किसान  ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ नहीं आएंगे। सभी किसान समूह में आएंगे। मीटिंग में पंधेर ने सरकार से मांग की है कि उन्हें प्रदर्शन के लिए जगह प्रदान की जाए। पंधेर का कहना है कि किसानों ने सरकार को 6 दिसंबर तक का समय अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तो वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पंधेर का कहना है कि उन्होंने सरकार से प्रदर्शन करने के लिए जंतर-मंतर और रामलीला ग्राउंड की मांग की है, ताकि वह अपना पक्ष रख सकें।

Also Read: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 8 जिलों में गेहूं की बुआई पर 36,00 रुपए प्रति एकड़ देगी सरकार, 25 दिसंबर तक करें आवेदन

जगजीत सिंह डल्लेवाल करेंगे भूख हड़ताल

दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर को अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए भूख हड़ताल करेंगे। जगजीत सिंह डल्लेवाल का कहना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी और खाद व फसल खरीद से जुड़ी मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया है। डल्लेवाल सीमा मोर्चे पर भूख हड़ताल करके सरकार से मांगों को पूरा करने की अपील करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा  के नेताओं ने कहा कि अगर भूख हड़ताल के दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल की मृत्यु हो जाएगी तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की होगी।