Sonipat: सेक्टर-14 में निर्माणाधीन एक बिल्डिंग की शेड टूटने के कारण बड़ा हादसा हो गया। शेड टूटने के कारण दो मजदूर व एक मिस्त्री तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

झारखंड निवासी मोहम्मद अंसारी हुआ हादसे का शिकार

निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते समय अचानक शेड टूट गया, जिस पर खड़े होकर काम कर रहा झारंखड निवासी मोहम्मद अंसारी हादसे का शिकार हो गया। करीब तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के कारण मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल हुए मुस्ताक व जितेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी हादसे की सूचना

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मोहम्मद अंसारी के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी। पुलिस मृतक के परिजनों का इंतजार कर रही है।

शेड टूटने से हादसे की मिली थी सूचना

सेक्टर 27 थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें सेक्टर 14 स्थित निर्माणाधीन मकान नंबर 1082 में शेड टूटने के कारण हादसा होने की सूचना मिली थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो एक मजदूर की मौत हो चुकी थी, जबकि दो घायल थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई करेगी।