Murder in Sonipat: सोनीपत के खरखौदा में जमीनी विवाद के चलते युवक ने ट्रैक्टर से कुचलकर बुजुर्ग ताई को मौत के घाट उतार दिया। कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद परिजन बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में रोहतक के पीजीआई अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना तब हुई जब परिजन रात के समय बेटे के न लौटने पर उसकी तलाश में खेत की ओर जा रहे थे। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जानें क्या था पूरा मामला
बिधलान गांव के रहने वाले सुनील ने खरखौदा थाना पुलिस को बताया कि उनके चाचा के साथ काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार को उनका बड़ा भाई रवि खेत की सिंचाई करने गया था। वह काम खत्म करके शाम के समय घर लौटा ही नहीं जिसके बाद परिजन घबरा गए। इसके बाद वह अपनी मां, पत्नी और भाभी को साथ लेकर खेत की ओर जा रहे थे। उन्हें रास्ते में चचेरा भाई मोहित ट्रैक्टर लेकर आता हुआ दिखाई दिया और उसके पीछे चाचा और चाची भी चले आ रहे थे। इसी दौरान चाचा ने आवाज देकर मोहित से कहा कि इन्होंने हमारा भट्ठा बेच दिया था, इन्हें जिंदा मत छोड़ना।
बड़े भाई पर भी किया हमला
जिसके बाद मोहित उन्हें मारने के लिए ट्रैक्टर से उन्हें कुचलने की कोशिश करने लगा। उस समय खुद को बचाने के लिए वह, उसकी पत्नी और भाभी दूसरी और कूद गए, लेकिन उसकी मां कमला ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। इसके बाद तीनों आरोपी उन्हें जान से मार देने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। वह अपनी घायल मां को लेकर पीजीआई अस्पताल पहुंचे, जहां डॉ. ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस मामले को लेकर परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या, षड्यंत्र और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया। इसके साथ ही पुलिस शिकायत में सुनिल ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी मां की हत्या करने से पहले आरोपियों ने खेत में उनके भाई रवि पर भी हमला किया है। इस हमले में रवि बुरी तरह घायल हो गया। सुनील ने बताया की जमीनी विवाद के चलते कुछ दिन पहले भी चाचा के परिवार ने उन पर हमला किया था। इस हमले में उन्होंने उनकी मां कमला का सिर फोड़ दिया था।